16 अगस्त से दिल्ली जंतर मंतर में होगा राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन

16 अगस्त से दिल्ली जंतर मंतर में होगा राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन
16 अगस्त से दिल्ली जंतर मंतर में होगा राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन

16 अगस्त से दिल्ली जंतर मंतर में होगा राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन 

राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन के सम्बन्ध मे जूम मीटिंग के माध्यम से दिल्ली के कैबेनेट मंत्री माननीय गोपाल राय जी के साथ 

श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश महासचिव नीलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में 16 अगस्त से राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनवाने के लिए राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इसमें पांच हजार से ज्यादा संगठनों की भागीदारी रहेगी सकारात्मक राष्ट्रवाद के आधार पर सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक पुनर्जागरण के लिए काम करता है। भगत सिंह राष्ट्रीय ज्ञान केंद्र ग्रेटर नोएडा में है, जहां देश भर से आये साथियों को निश्शुल्क राष्ट्रीय प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे पूरे देश में सकारात्मक राष्ट्रवाद आधारित नेतृत्व तैयार किया जा सके।

देश के IIT, IIM, DU, JNU के तमाम रिसर्च स्कालर , छात्र, युवा, ट्रेड यूनियन, किसान, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिला, LGBTIQ, शिक्षक, NGO , पत्रकार संगठनों ने मिलकर एक राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट बनाया है। जिसमें युवाओं के सभी परीक्षा तय सीमा में हो, युवा के पास डिग्री है या नहीं, उसके लिए स्वरोजगार और प्राइवेट जाब का खाका हो, किसानों के लिए सभी फसलों पर MSP के कानून की गारंटी हो, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का कानून, महिलाओं को आर्थिक भागिदारी से जोड़ना, कमर्चारियों के लिए समान काम के लिए समान वेतन लागू हो। ठेका प्रथा खत्म हो अर्थात सबके लिए काम , सबके काम का उचित सम्मान

 इस देश में एक व्यक्ति के पास एक लाख करोड़ चले जाएं, दूसरी तरफ वही एक लाख करोड़ इस देश के 10 करोड़ व्यक्ति तक पहुंचे। इससे उनके जेब मजबूत होंगे । बाजार में वो खरीदारी करेगें, वो चीजें कहीं बनेगी । बनेगी तो वहां पर रोजगार , इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, बनेगी, बिकेगी तो सरकार को टैक्स कलेक्शन ज्यादा होगा। इसलिए इस देश को हम मजबूत करना चाहते हैं तो इस देश के युवाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों , महिलाओं, कर्मचारियों इत्यादि के हाथ मजबूत अर्थात सम्मानजनक रोजगार के जरिये उनके जेब मजबूत करने होंगे 

इसके लिए 19 दिसंबर को दिल्ली में 30 संगठनों के साथ रोजगार संसद किया। 20 दिसंबर को देश के 500 जिलों में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। 23- 25 मार्च दिल्ली में भगत सिंहजी, सुखदेवजी और राजगुरुजी के शहादत दिवस के अवसर पर 250 से ज्यादा संगठनों के साथ राष्ट्रीय रोजगार सम्मेलन किया गया। अब देश के सभी राज्यों में संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले रोजगार संसद हो रहा है । 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

मो:

7067327173

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus