प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था) द्वारा बेहतरीन पहल वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट बांटे

प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था) द्वारा बेहतरीन पहल वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट बांटे
प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था) द्वारा बेहतरीन पहल वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट बांटे
प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था) द्वारा बेहतरीन पहल वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट बांटे
प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था) द्वारा बेहतरीन पहल वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट बांटे

(प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था) द्वारा बेहतरीन पहल वक्ता मंच ने जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट बांटे

रायपुर।प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच और सी बी सी न्यूज़ की टीम ने संयुक्त रूप से आज 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजधानी के जरूरतमंदों को फ़ूड पैकेट वितरित किये।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस लॉक डाउन के दौरान रोज कमाने खाने वालों,प्रवासी मजदूरों,अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों,सड़क पर गुजर बसर करनेवाले लोगो ,भिखमंगो सहित अनेक लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।ऐसी स्थिति में पिछले लॉक डाउन की तरह इस बार भी वक्ता मंच की टीम जरूरतमन्द लोगो को फ़ूड पैकेट,सूखा राशन व फल उपलब्ध करा रही है।इस क्रम में आज सी बी सी न्यूज़ की टीम के साथ तेलीबांधा की झुग्गी बस्तियों के गरीबो के मध्य 100 पैकेट भोजन का वितरण किया गया।इस आयोजन हेतु जिला प्रशासन से अनुमति भी ली गई थीं।चूंकि वर्तमान में संक्रमण काफी गहरा है इसलिए इस बार वक्ता मंच के 2 या 3 कार्यकर्ता ही बारी बारी से प्रतिदिन निकलकरसेवा कार्य कर रहे है।आज वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू एवं उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू ने सी बी सी न्यूज़ की टीम के साथ मिलकर यह कार्य किया।आगामी दिनों में राजधानी के रेलवे स्टेशन,मेकाहारा,घड़ी चौक,बस स्टैंड,विभिन्न अस्पतालों व झुग्गी बस्तियों में भोजन वितरण कार्य जारी रखा जायेगा।वक्ता मंच द्वारा इस विपत्ति की घड़ी में प्रभावितों हेतु भोजन,दवाईयां,रक्त,प्लाज्मा,ऑक्सीजन जैसी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था करने हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है।