कलेक्टर वसंत ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केतहत निर्मित और निर्माणाधीन सड़क मार्गो का निरीक्षण

कलेक्टर वसंत ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केतहत निर्मित और निर्माणाधीन सड़क मार्गो का निरीक्षण
कलेक्टर वसंत ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केतहत निर्मित और निर्माणाधीन सड़क मार्गो का निरीक्षण

कलेक्टर वसंत ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना केतहत निर्मित और निर्माणाधीन सड़क मार्गो का निरीक्षण

निर्माणाधीन सड़क मार्गो को अविलम्ब पूरा करने के दिये निर्देश

मुंगेली//कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले का भ्रमण कर विकास और निर्माण कार्यो का नियमित जायजा लिया जा रहा है और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। इसी कड़ी में उन्होने आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विकास खण्ड पथरिया के अंतर्गत ग्राम लमती से छिंदभोग तक (लगभग 11 किलोमीटर) निर्मित और ग्राम मोतिमपुर से खैरझिटी, पदमपुर, बिरगांव तक (लगभग 15 किलोमीटर) निर्माणाधीन सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सड़क मार्ग की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि वर्षा ऋतु में निर्माण कार्य अपूर्ण होने से आम लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पडता है। इसे देखते हुए उन्होने मोतिमपुर से खैरझिटी, पदमपुर, बिरगांव तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग को पूर्ण गुणवत्ता के साथ अविलम्ब पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य पालन अभियंता एस एल डेहरिया ने बताया कि विकास खण्ड पथरिया के अंतर्गत ग्राम लमती से छिंदभोग तक निर्मित सड़क मार्ग से ग्राम झुलनाकापा, बेहराकापा, पथरगढ़ी, छिंदभोग, बसाहटों को जोड़ा गया है। इस मार्ग के बनने से आम लोगों को आवागमन का सुगम साधन मिल गया है। इसी तरह उन्होने ग्राम सड़क योजना फेस-3 के अंतर्गत निर्माणाधीन, मोतिमपुर से खैरझिटी, पदमपुर, बिरगांव सड़क मार्ग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क मार्ग के बन जाने से ग्राम मोतिमपुर, बरदूली, टोनहीचुआ, कंचनपुर, खैरझिटी, ठाकुरदेवा, पदमपुर और फुलवारी बसाहट जुड़ जाएगी। इस सड़क की स्वीकृत लम्बाई लगभग 15 किलोमीटर में से 13 किलोमीटर में डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होने शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कहीं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता बी.एल सिंहश्रे और उप अभियंता प्रशांत सिंह चाौहान एवं मोहनीष पटेल उपस्थित थे।

रिपोर्ट-अजीत यादव मुंगेली