गुंडरदेही विधानसभा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी से हो रहा मोहभंग* जिला कांग्रेस कमेटी बालोद

गुंडरदेही विधानसभा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी से हो रहा मोहभंग* जिला कांग्रेस कमेटी बालोद
गुंडरदेही विधानसभा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी से हो रहा मोहभंग* जिला कांग्रेस कमेटी बालोद

 

गुंडरदेही विधानसभा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी से हो रहा मोहभंग* जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के पूर्व सचिव श्रीकांत तिवारी ने भी छोड़ी कांग्रेस पार्टी। दिया इस्तीफा

 

    बालोद (गुण्डरदेही):-जिला के गुंडरदेही विधानसभा से लगातार कांग्रेस के पूर्व तथा वर्तमान पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं।जो कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा संकेत नही है।अब जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं पूर्व में ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहे श्रीकांत तिवारी ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा का पत्र भेजाl ज्ञात हो कि इससे पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला से शुरू हुई इस्तीफा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है अभिषेक शुक्ला के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुन्दा के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के पूर्व अध्यक्ष सुरेश साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के महामंत्री छक्कन साहू, अर्जुन्दा नगर पंचायत के पूर्व पार्षद एवं निषाद समाज के वरिष्ठ नेता गिरधर निषाद ने पूर्व में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था l बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफे का जो दौर चल रहा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है की कांग्रेस को चिंतन शिविर के बजाय कार्यकर्ताओं की चिंता करनी चाहिए l जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव श्रीकांत तिवारी ने कहा कि वे लगभग 30 वर्षो से एक कार्यकर्ता के रूप में पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया।परन्तु कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गुंडरदेही विधायक एवं संगठन द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा के चलते मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया हूं।श्री तिवारी ने कहा कि गुंडरदेही विधानसभा में अब विधायक द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है भले ही नाम कुछ भी दिया जा रहा हो पर उद्देश्य एक है कि कैसे कार्यकर्ताओं को फिर से लुभावने आश्वाशन से पार्टी की मजदूरी करने हेतु जोड़ा जाए l मजदूरी इसलिए की चुनाव का समय आते ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं और विधायकों को पार्टी के कार्यकर्ताओं की जरूरत महसूस होती है बाकी समय इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता l चुनाव के बाद निष्ठावान और जुझारू कार्यकर्ताओं को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेकते हैं। मेहनतकश कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में अपने किए गए कार्यों के आधार पर विधायक से अपने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं का निदान चाहता है l वो न चापलूसी करता है ना ही जी हुजूरी lकांग्रेस पार्टी का स्वाभिमानी कार्यकर्ता अपने सम्मान के साथ समझौता नहीं करता lपूर्व जिला सचिव श्रीकांत तिवारी ने आगे कहा कि मंत्री विधायकों के इर्दगिर्द वही चेहरे दिखते हैं जिनका कांग्रेस पार्टी के विपक्ष में रहते संघर्ष करने में कोई योगदान नहीं रहा सिर्फ विधायकों की चापलूसी करने से ही उन्हें वो सब लाभ मिल जाता है जिस पर कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का हक होता है पर पैसों की चमक के आगे मंत्री , विधायक को कार्यकर्ताओं की मेहनत नहीं दिखता l सरकार बने लगभग साढ़े तीन साल व्यतीत हो रहे हैं आखिर इन साढ़े तीन सालों में गुंडरदेही विधायक को पार्टी के कार्यकर्ताओं की याद क्यों नहीं आई l आज उन्ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास जाकर या उन्हें एक जगह इकट्ठा कर लोक लुभावन बाते कर रहे हैं lलेकिन विधायक इस बात को अच्छे से समझ जाए की कार्यकर्ता इनके उपहार और भोज पार्टी में खाने को लालायित नही है l पार्टी का कार्यकर्त्ता सिर्फ और सिर्फ सम्मान का भूखा होता है। गुंडरदेही विधायक चुनाव निकट जानकर अब कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात का दिखावा कर रहे हैं। वे मौका परस्त हैं कांग्रेस का कार्यकर्ता इन साढ़े तीन साल में मिले अपमान और उपेक्षा को किसी भी कीमत में नही भूलेगा । कार्यकर्ताओं को तो बस अब होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार है अपने अंदर का गुबार समय आने पर ही निकालेगा। कांग्रेस अब डूबती हुई नाव हो गई है और इसका डूबना तय है l कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनाव के समय बाहर से आने वाले उन बड़े बड़े कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए उन वादों को भी याद दिलाएगा कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि आप सब कार्यकर्ता तन मन धन से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कीजिए छत्तीसगढ़ में आप सबके मेहनत से ही सरकार बनेगी और आप सभी के मान सम्मान का पूरा खयाल रखा जायेगा lअब वही कांग्रेस नेता सरकार में बैठकर सरकार की सुविधाओं का मजा ले रहे हैं l इन कांग्रेस नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए कार्यकर्ताओं की मेहनत की बलि चढ़ा दी ।

रिपोर्ट ;- अरुण उपाध्याय बालोद