बालोद के खनिज अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खेरथाडीह के आश्रित ग्राम दैहान के निजी कृषि भूमि खसरा 606,रकबा 0.74 हेक्टेयर में अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीन से मुरुम खनन कर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा हैं ।

बालोद के खनिज अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खेरथाडीह के आश्रित ग्राम दैहान के निजी कृषि भूमि खसरा 606,रकबा 0.74 हेक्टेयर में अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीन से मुरुम खनन कर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा हैं ।
बालोद के खनिज अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खेरथाडीह के आश्रित ग्राम दैहान के निजी कृषि भूमि खसरा 606,रकबा 0.74 हेक्टेयर में अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीन से मुरुम खनन कर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा हैं ।

 

बालोद के खनिज अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खेरथाडीह के आश्रित ग्राम दैहान के निजी कृषि भूमि खसरा 606,रकबा 0.74 हेक्टेयर में अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीन से मुरुम खनन कर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा हैं ।

बालोद :-बालोद के खनिज अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खेरथाडीह के आश्रित ग्राम दैहान के निजी कृषि भूमि खसरा 606,रकबा 0.74 हेक्टेयर में अवैध रूप से चैन माउंटेन मशीन से मुरुम खनन कर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा हैं ।

वही भूमि मालिक द्वारा ठेकेदार के स्टॉप को मुरुम खनन पर रोक लगाने के लिए गुहार लगाई थी।

लेकिन भूमि मालिक की बातों को दरकिनार कर ठेकेदार द्वारा कृषि भूमि को खेत बनाने के नाम पर 8 से 10 फिट गड्डा खोदकर बावली बना दिया हैं। ठेकेदार द्वारा अवैध मुरुम को झलमला से शेरपार तक नेशनल हाइवे सड़क निर्माण कार्यों में धड़ल्ले से खपाया जा रहा है। इसकी जानकारी विभागीय अफसरों को होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही।

मुरुम माफिया द्वारा निजी जमीन को 8 से 10 फिट से ज्यादा गहरे खोदकर बावली बना दिया हैं। मुरूम का परिवहन करने में जो गाड़ी लगी हैं । उक्त गाड़ी इफ्राकोंन मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल कबीरधाम की बताई जा रही है।

यहां विभागीय लापरवाही और उदासीन के चलते बड़ी निडरता से ठेकेदार द्वारा मुरुम का अवैध खनन किया जा रहा था।

इसके बाद भी कार्यवाही नही करना खनिज विभाग की मिलीभगत की ओर इशारा करती हैं।

इस मामले पर जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।

खनिज विभाग द्वारा 5 हजार घनमीटर का परिवहन करने की दी गई अनुमति जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खेरथाडीह के आश्रित ग्राम दैहान के किसान की निजी कृषि खसरा नंबर 606 रकबा 0.74 हेक्टेयर भूमि को 5 हजार धनमीटर तक समतलीकरण करने के दौरान निकले मुरुम को ही परिवहन करने की अनुमति दिया गया हैं।

लेकिन ठेकेदार द्वारा जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर धज्जियाँ उड़ाते हुए कृषि भूमि को 8 से 10 फिट गड्डा खोदकर परिवहन किया जा रहा हैं।इस प्रकार से ठेकेदार ने किसानों को झांसा देकर निजी कृषि जमीन को 8 से10 फिट चैन माउंटेन से खनन कर परिवहन किया जा रहा है।

जब ग्राम पंचायत को समतलीकरण में निकलने वाले मुरुम को खनिज विभाग द्वारा परिवहन करने की अनुमति दिया गया है तो जमीन को 8 से 10 फिट गड्ढा क्यो खोदा जा रहा है।

इस पर खनिज विभाग और ठेकेदार के ऊपर सवालिया निशान उठने लगे है।

कृषि भूमि को चैन माउंटेन से 8 से 10 फिट गहरा खोदकर मुरुम को सड़क निर्माण कार्यो में खपा रहे ठेकेदार बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत खेरठडीह के आश्रित ग्राम दैहान में निजी कृषि भूमि पर अवैध मुरुम खनन धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। ठेकेदार दैहान के निजी भूमि में अवैध खनन कर मुरुम परिवहन कर रहे हैं।

जहां मुरुम खुदाई हो रही है वह खेत जो खुदाई के कारण गड्ढे में तब्दील हो रही है। खेत मे मुरुम उत्खन करने के लिए 8 से 10 फीट तक गहरे गड्ढा कर दिया गया है।

ठेकेदार द्वारा खेत को गलत ढंग से खोदकर बर्बाद किया जा रहा है और शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। दैहान के निजी भूमि पर कई दिनों से ठेकेदार द्वारा मुरुम खनन का कार्य किया जा रहा है। लगातार यहां एक चैन माउंटेन और कई हाइवा परिवहन में लगे हुए हैं।

मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है। चैन माउंटेन से मुरुम खोदकर खेत को खोदकर गड्‌ढा बनाया जा रहा है। अब तक यहां लगभग 8 से 10 फीट से गड्ढा बन चुका है। कई ट्रिप मुरुम का परिवहन कर इफ्राकोंन मेसर्स कन्हैया लाल अग्रवाल कबीरधाम द्वारा सड़क निर्माण कार्यो में धड़ल्ले से खपाया जा रहा है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद