ग्राम तरोद में बालोद पुलिस ने दी दबिश अभकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में 02 शराब तस्करों को भेजा गया जेल

ग्राम तरोद में बालोद पुलिस ने दी दबिश अभकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में 02 शराब तस्करों को भेजा गया जेल
ग्राम तरोद में बालोद पुलिस ने दी दबिश अभकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में 02 शराब तस्करों को भेजा गया जेल

 

ग्राम तरोद में बालोद पुलिस ने दी दबिश अभकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में 02 शराब तस्करों को भेजा गया जेल

बालोद :- ग्राम तरोद में पुलिस ने दी दबिश अभकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही में 02 शराब तस्करों को भेजा गया जेल । कार्यवाही बाद पुलिस ने ली ग्रामीणों की मीटिंग ग्राम तरौद में अवैध शराब बिक्री की आ रही सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब की तस्करी / बिक्री को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद के साथ थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया।

  ग्राम तरौद जाकर संदिग्ध व्यक्तियों के घर रेड़ कार्यवाही करने से 01. अशोक चौर पिता ध्यानसिंग चौर उम्र 45 साल ग्राम तरीद थाना व जिला बालोद, के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी में 35 नग देशी प्लेन शराब कुल 6.300 लीटर कीमती 2800 रू, 02 प्रेम कुमार देशमुख पिता बेथनाथ देशमुख उम्र 26 साल ग्राम तरीद थाना व जिला बालोद के कब्जे से एक काला रंग का बैंग में 40 नग देशी प्लेन शराब कुल 7.200 ब्लक लीटर कीमती 3200 रू बरामद किया गया। संदेहियों को बरामद शराब के साथ थाना लाकर क्रमशः अपराध क्रमांक 246, 247 / 22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

इस दरमियान ग्राम तरौद में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी एवं निरीक्षक श्री नवीन बोरकर के द्वारा ग्राम तरोद पहुंच कर समस्त ग्रामवासियों एवं सरपंच ग्रामीण लोग मौजूद थे इनके समक्ष अवैध शराब बिक्री होने पर तुरंत सूचना देने की समझाईस दिया गया है।

●सूचना हेतु संपर्क मोबाईल नम्बर ●

01 पुलिस अधीक्षक बालोद

मो. नं. 9479190087

02 अति. पुलिस अधीक्षक बालोद

मो. नं. 9479192068

03 पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद मो.नं. 9479192012

04 थाना प्रभारी बालोद

मो. नं. 9479192038

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन बोरकर, प्र.आर. ब्रम्हानंद कामड़ी, आरक्षक छन्नू बंजारे, पुनम चंद खरे, भागीरती उईके, म.आर. लता सोनवानी व संध्या ठाकुर का सराहनीय भूमिका रही है।

रिपोर्ट :- अरूण उपाध्याय बालोद