*छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बालोद के बैठक में राजेश चटर्जी ने भरा हुंकार*

*छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बालोद के बैठक में राजेश चटर्जी ने भरा हुंकार*
*छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बालोद के बैठक में राजेश चटर्जी ने भरा हुंकार*

*छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बालोद के बैठक में राजेश चटर्जी ने भरा हुंकार*

*केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता दे छत्तीसगढ़ सरकार:- राधेश्याम साहू*

*सरकार कर रही हैं राज्य के कर्मचारियों के मौलिक अधिकार का हनन:- राधेश्याम साहू*

*राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के कर्मचारियों से आधा मिल रहा है महंगाई भत्ता:-राजेश चटर्जी*

*छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बालोद के बैठक में राजेश चटर्जी ने भरा हुंकार*

बालोद:- छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बालोद का बैठक जिला मुख्यालय में प्रांत अध्यक्ष राजेशचटर्जी की उपस्थिति में संपन्न हुई । प्रांत अध्यक्ष के पद पर नव निर्वाचित होने के बाद बालोद जिला में पहली बार आगमन हुआ ,जिसका जिलाध्यक्ष सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने अबीर गुलाल लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के तैल्य चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया कार्यक्रम के स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन वाचन जिलाध्यक्ष राधेश्याम साहू के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आवाहन पर *कलम रख, मशाल उठा* आंदोलन चार चरण में किए जाने का शंखनाद किया है जिसमें फेडरेशन के सभी साथी भाग लेंगे ,साथ ही संगठन विस्तार पर भी विस्तार से चर्चा किया तदुपरांत जिला मिशन समन्वयक एवं राजपत्रित संघ के जिलाध्यक्ष श्री अनुराग त्रिवेदी डौंडीलोहारा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह कोलियारे, सचिव प्रमोद कुमार बाजपेई ,डौंडी ब्लॉक के अध्यक्ष जय सिंह भारद्वाज ,गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश देवांगन ,नंदू राम देशमुख, जिला महासचिव सी.बी. साहू, संभागीय महामंत्री सोमन साहू ,उप प्रांतअध्यक्ष चंद्रभान निर्मलकर ,मनसुख दास साहू ने बारी-बारी से बैठक को संबोधित किया। उक्त बैठक में अंतिम संबोधन प्रांत अध्यक्ष राजेश चटर्जी के द्वारा किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है हमारी जायज मांगों को अनदेखी कर रही है ।उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आवाहन पर कलम रख, मसाल उठा आंदोलन के मुख्य मांगो में देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता पर विस्तार से चर्चा किया तथा आंदोलन में फेडरेशन के सभी साथियों को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की ।तत्पश्चात ओपन सेशन रखा गया जिसमें जिले के मुख्य मुद्दा ब्लॉक मुख्यालयों में हिंदी मीडियम के संचालित स्कूलों को आत्मानंदअंग्रेजी माध्यम के रूप में खोलने के कारण वहां पदस्थ कर्मचारी की पदांकन के लिए आ रही दिक्कतों पर उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी बात को रखें उन्होंने मांग किया कि वर्तमान में जिन संस्थाओं से वेतन आहरण किया जाता है उसी संस्थाओं में इन्हें पदांकन किया जाए ,सहायक शिक्षक के लंबित समयमान वेतनमान ,पदोन्नति, प्राचार्य पदोन्नति एवं 2011 में पदोन्नत हुए व्याख्याताओं की समयमान वेतनमान डीपीआई से स्वीकृत किए जाने पर भी चर्चा किया गया । प्रांत अध्यक्ष ने आगे बताया कि राज्य शासन के कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2019 से केंद्र शासन के समान देय तिथि से स्वीकृत किया गया था ,वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्त निर्देश 24 /2021 दिनांक 17 सितंबर 2021 के द्वारा राज्य शासन की कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से स्वीकृत किया गया था, जबकि केंद्र सरकार के द्वारा 17% महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2019 से स्वीकृत किया गया था, जिसके फलस्वरूप राज्य शासन के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक प्राप्त वेतन में आर्थिक नुकसान हुआ था जो आज पर्यंत हो रहा है ।आगे बताया कि वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश

09 /2022 दिनांक 2 मई 2022 के द्वारा राज्य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान पर 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता 1 मई 2022 से स्वीकृत किया गया है, जोकि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ता स्वीकृति हेतु निर्धारित तिथि के अनुसार नहीं है ।लेख है कि केंद्र सरकार द्वारा 17% से 28% महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 प्रभावशील किया था जिसमें देय तिथि 1 जनवरी 2020 का 4% ,1 जुलाई 2020 का 3% एवं 1 जनवरी 2021 का 4% कुल 11% सम्मिलित है। केंद्र शासन के द्वारा 28% से 31% महंगाई भत्ता देयतिथि 1 जुलाई 2021 से स्वीकृत किया गया है तत्पश्चात 31% से 34% महंगाई भत्ता देयतिथि 01 जनवरी 2022 से स्वीकृत किया है ।उपरोक्त स्थिति से स्पष्ट है कि राज्य सरकार कर्मचारियों के वेतन भुगतान में कटौती कर मौलिक अधिकार का हनन कर रही है। बैठक में मुख्य रूप से मनसुख दास साहू ,नंदू राम देशमुख ,जी .एस .आर्य ,एस.आर. उर्वशा, सोमन साहू, प्रेम कोलियारे ,भागवत प्रसाद साहू, राम गुलाल साहू, डी.के. मंडावी ,श्रीमती क्षमा निधि देवांगन ,श्रीमती ढालेश्वरी पटेल, पीके कवर, जी आर ठाकुर ,जयंत कुमार देवांगन, एम.के गोरे ,टी.के साहू ,बी आर साहू ,गोपाल सिंह गर्ग ,राजेंद्र कृष्ण खिलेरिया ,राजकुमार उर्वशा, कोमल सिंह कामडी ,केजू राम भूआर्य ,संजय मार्टिन, गिरीश कुमार देवांगन, प्राची देवांगन ,प्रमोद कुमार वाजपेयी ,हरीश वायका, रवि कांत ठाकुर, ओंकार लाल साहू ,भूधर दास जोशी एवं बड़ी संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किए । कार्यक्रम का सफल संचालन बालोद ब्लॉक अध्यक्ष तामेश्वर कौशल के द्वारा किया गया। अंत में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  राजेश चटर्जी एवं राजपत्रित संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी को साल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।