जिला शिक्षा अधिकारी पीके बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी द्वारा समस्त प्राचार्य आत्मानंद के समस्त स्टाफ एवं समस्त संकुल समन्वयकी बैठक लेकर क्या कहा जानें खबर में

जिला शिक्षा अधिकारी पीके बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी द्वारा समस्त प्राचार्य आत्मानंद के समस्त स्टाफ एवं समस्त संकुल समन्वयकी बैठक लेकर क्या कहा जानें खबर में
जिला शिक्षा अधिकारी पीके बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी द्वारा समस्त प्राचार्य आत्मानंद के समस्त स्टाफ एवं समस्त संकुल समन्वयकी बैठक लेकर क्या कहा जानें खबर में

जिला शिक्षा अधिकारी पीके बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी द्वारा समस्त प्राचार्य आत्मानंद के समस्त स्टाफ एवं समस्त संकुल समन्वयकी बैठक लेकर क्या कहा जानें खबर में

बालोद// जिला शिक्षा अधिकारी पीके बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी द्वारा समस्त प्राचार्य आत्मानंद के समस्त स्टाफ एवं समस्त संकुल समन्वयकी बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय की साफ-सफाई, रंग रोगन एवं विद्यालय का वातावरण आकर्षक होना चाहिए शिक्षकों की उपस्थिति समय पर हो, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सभी जगहों पर व्यवस्थित हो, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु शेष बचे विद्यार्थियों की जानकारी उनके आवश्यक दस्तावेज संग्रहित करने के लिए निर्देशित किया।

कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नवोदय विद्यालय, सैनिक विद्यालय अंबिकापुर में एवं अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में तैयारियां करवाने साथ ही कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारियां प्रत्येक शनिवार को करने निर्देशित किया गया। इस बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीपी कोसरे व एनके साहू बीआरसी गुरुर उपस्थित थे। 

पशु चिकित्सालय प्रभारी सहित दो का एक माह का वेतन रोकने दिया निर्देश 

शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा व बाड़ी के अंतर्गत जिले के विभिन्न गोठानों का पशु चिकित्सा सेवायें रायपुर के संचालक चन्दन संजय त्रिपाठी व कृषि एवं पशुपालन के उपसचिव तुलिका प्रजापति ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने गुरूर विकासखंड के ग्राम बालोदगहन के गोठान में वैभव स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे मुर्गीपालन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने अंडा उत्पादान कर चूजे निकलने उपरांत विभागीय योजना अंतर्गत बेचने के निर्देश दिए।बालोद विकासखंड के ग्राम बरही के गोठान में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन करने वाली स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्हें अब तक एक लाख रुपये की आमदनी हुई है। वहीं, मुर्गीपालन, चरागाह उत्पादन का भी निरीक्षण किया ।संचालक त्रिपाठी ने डौंडी विकासखंड के ग्राम सह्लाईटोला के गोठान में डेयरी व्यवसाय का अवलोकन किया और समूह के सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

संचालक ने पशु चिकित्सालय कुसुमकसा, दल्लीराजहरा और डौंडी का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय में कार्य संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्था प्रभारी डा. ज्योति साहू, डा. बीपी.पटेल का जून माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए।