जिला मुख्यालय के दल्ली रोड स्थित उपजेल के सामने बने शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के छात्राए मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है बारिश में बना टापू

जिला मुख्यालय के दल्ली रोड स्थित उपजेल के सामने बने शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के छात्राए मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है बारिश में बना टापू
जिला मुख्यालय के दल्ली रोड स्थित उपजेल के सामने बने शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के छात्राए मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है बारिश में बना टापू

  

जिला मुख्यालय के दल्ली रोड स्थित उपजेल के सामने बने शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के छात्राए मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है बारिश में बना टापू

बालोद :--जिला मुख्यालय के दल्ली रोड स्थित उपजेल के सामने बने शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास के छात्राए मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैंं। बारिश में छात्रावास का रास्ता गड्ढे और दरारे हो गए है, जो छात्रों को आने जाने में परेशानी बन रहा है।

छात्रावास का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया लेकिन छात्रावास में आने जाने के लिए रास्ता नही बनाया गया इसके साथ ही आस पास के गड्ढे को समतल नहीं किया गया जिससे बारिश का पानी भर गया हैं। छात्रावास के चारो तरफ पानी भर जाने से मच्छर का आतंक बढ़ गया जिससे कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

मुख्य मार्ग से छात्रावास जाने के लिए रास्ता नही बनाए जाने से छात्राओं को गड्ढे और दरारे वाले रास्ते को पार करना पड़ रहा है। अधिकारियों को जानकारी होते हुए भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।बता दे कि जिला मुख्यालय के दल्ली रोड स्थित उपजेल के सामने शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास को हेंडओवर हुए पांच माह से अधिक का समय निकल गया है, लेकिन ठेकेदार द्वारा छात्रावास आने जाने के लिए रास्ते नही बनाया है। इसका खामियाजा छात्रावास में रह रहे छात्राए को भुगतना पड़ रहा है। छात्राओं को छात्रावास में जाने वाले मार्ग में हल्की बारिश में ही गड्ढे और फिसलन हो जाने से छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। छात्रावास जाने के लिए नही बनाया रास्ते,गड्ढे और दरारे से होकर आना जाना करती हैं ।

छात्राए छात्रावास से मुख्य सड़क जाने के लिए कच्चे रास्ते बनाया गया है। ऐसे में जब तेज बारिश होती है तो छात्रावास के चारों तरफ पानी भर जाता है इस दौरान छात्र छात्रावास में ही फंसे रहते हैं। छात्रावास में रहने वाले छात्राओं ने बताया कि बारिश होने से रास्ते में गड्ढे हो गए है। मुख्य सड़क से छात्रावास गड्ढे में बनाया गया हैं।मुरुम के रास्ते मे दरारे हो जाने से कई बार गिर कर दुर्धटना का शिकार हो जाते है। बारिश से पहले रास्ता तैयार नहीं कराया गया अब हमें परेशान होना पड़ रहा है। छात्रावास के आस पास भरा बारिश का पानी,मच्छरों का प्रकोप आदिवासी छात्रावास के चारो ओर बारिश का पानी भर गया हैं ।

जल निकासी न होने से मच्छरों को प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में छात्रावास रह रहे छात्राओ को कई बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। छात्रावास के आस पास में रुके हुए पानी में मच्छर तेजी से पनपने लगे हैं लेकिन अभी तक कोई दवा का छिड़काव शुरू नहीं किया गया है। हालात यह है कि गंदगी और रुके हुए पानी के कारण बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। खासतौर पर छात्रावास आस पास गड्ढो में पानी रूका है इसमें लार्वा बन रहा है और वह धीरे धीरे मच्छरों का रूप ले रहा है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय