गांव का विकास पहली प्राथमिकता... नवनिर्वाचित सरपंच हुमकरण जानिये आगे खबर में

गांव का विकास पहली प्राथमिकता... नवनिर्वाचित सरपंच  हुमकरण जानिये आगे खबर में
गांव का विकास पहली प्राथमिकता... नवनिर्वाचित सरपंच  हुमकरण जानिये आगे खबर में

गांव का विकास पहली प्राथमिकता... नवनिर्वाचित सरपंच हुमकरण जानिये आगे खबर में

 बालोद-जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के राघोनवागांव में पंचायत उप चुनाव में सुधाकर पैनल के हुमकरण ने जीत हासिल कर सरपंच निर्वाचित हुए। उप चुनाव के अंतर्गत हुए निर्वाचन में कुल 828 मतदाता शामिल हुए। जिनमें 633 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 19 मत निरस्त हुए। पीठासीन अधिकारी के अनुसार चुनाव में दो सरपंच पद के लिए प्रत्याशी आमने-सामने थे। जिनमें भोजाराम जनाब को 208 मिले। वहीं, हुमकरण सुधाकर को 406 मत प्राप्त हुए। अधिकृत घोषणा डौंडीलोहारा में की जाएगी

 मतगणना के पश्चात हुमकरण सुधाकर ने 198 मतों से जीत हासिल की। ग्रामीण राधेश्याम सुधाकर, दिनेश धनंजय, रमेश पिसदा,चेतराम सुधाकर, पेखन धनंजय, गर्मेंद्र धनंजय, चेतूराम सुधाकर, मोरध्वज देवदास, बरसन सुधाकर, अजब सुधाकर, शीतल सुधाकर, नीलम देवी कुलेंद्र, खेमिन सुधाकर, सोनम ठाकुर, हेमराय धनजंय ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

 गांव का विकास पहली प्राथमिकता

 निर्वाचित सरपंच हुमकरन सुधाकर ने कहा कि ग्रामीणों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर मैं खरा उतरूंगा और गांव के विकास में जनप्रतिनिधियों के साथ रहकर विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम में हाईस्कूल, सर्व समाज के लिए समरसता भवन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रयास करूंगा। ग्रामीणों ने सरपंच निर्वाचित होने पर ग्राम में रैली निकालकर घर-घर में सरपंच का आरती उतार कर स्वागत किया

 समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

[email protected]

संपर्क

मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus