जिला एवं पुलिस प्रशासन के सौजन्य से तथा पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के सहयोग से मिलिट्री / पेरा मिलिट्री / पुलिस विभाग में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर

जिला एवं पुलिस प्रशासन के सौजन्य से तथा पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के सहयोग से मिलिट्री / पेरा मिलिट्री / पुलिस विभाग में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर
जिला एवं पुलिस प्रशासन के सौजन्य से तथा पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के सहयोग से मिलिट्री / पेरा मिलिट्री / पुलिस विभाग में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर

 

जिला एवं पुलिस प्रशासन के सौजन्य से तथा पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के सहयोग से मिलिट्री / पेरा मिलिट्री / पुलिस विभाग में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर

बालोद मन्चुवा :- गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर जिला बालोद जितेन्द्र कुमार यादव पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के दिशा-निर्देशन में तथा हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद, मनोज तिर्की नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने के संबंध में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मंगचुवा में कराया जा रहा है,।

जिसमें आज दिनांक 01.09.2022 को प्रातः 06:00 बजे ग्राम-मंगचुवा के हाई स्कूल ग्राउण्ड में मिलिट्री / पेरा मिलिट्री / पुलिस विभाग में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया है, ।

जिसमें ग्रामीण अंचल के ग्रामों जिनमें ग्राम लोहारटोला, तुएगोंदी, सुंदर नगर, तुमड़ीकसा, भंवरमरा, मंगचुवा करेगांव व अन्य ग्राम के आये युवक, युवतियों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री दिलीप नारायण नाग, थाना प्रभारी मंगचुवा, राजकुमार साहू अध्यक्ष विमल कुमार दास उपाध्यक्ष, ऑनरेरी कैप्टन वी. पी. सिंह संरक्षक, हॉनरी कैप्टन राकेश पाठक संरक्षक, पूर्व सैनिक बाली घराना ब्लॉक अध्यक्ष डौण्डीलोहारा, ऑनरेरी सुवेदार गेजर शेख आलम ट्रेनर कन्हैया लाल देवांगन (आर्मी कमांडों) हेमंत मार्गिया (आमी कमांडों) उमेश कुमार साहू किशोर नाथ योगी (आर्मी कमांडो) पूर्व सैनिक अजय कुमार (ट्रेनर) अरूणा नायक (ट्रेनर) रवीना साहू (ट्रेनर) की भूमिका सराहनीय रही। ज्ञातव्य हो कि श्री विमल कुमार दास, उम्र 82 वर्ष के पूर्व सैनिक है जिन्होंने वर्ष 1962 की जंग लड़ी है 

जो बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विशेष तौर पर आये थे पूर्व सैनिक विमल कुमार दास वर्ष 1962 एवं 1965 में चाइना एवं पाकिस्तान के साथ युद्ध किया

और 83 वर्ष की आयु होने के बाद भी बच्चों के मन में देश प्रेम की भावना जागृत करने प्रशिक्षण स्थल मंगचुवा के ग्राउंड में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद