कलेक्टर ने जिले के सभी स्वीकृत गौठानों को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश एवं गोधन न्याय योजना एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने जिले के सभी स्वीकृत गौठानों को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश एवं गोधन न्याय योजना एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क की समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने जिले के सभी स्वीकृत गौठानों को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश एवं गोधन न्याय योजना एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क की समीक्षा बैठक

 

कलेक्टर ने जिले के सभी स्वीकृत गौठानों को 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश एवं गोधन न्याय योजना एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क की समीक्षा बैठक

 

   बालोद :-कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना तथा ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने जिले में सभी स्वीकृत गौठानों को 30 नवम्बर तक पूर्ण कर गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर खरीदी का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

 

  उन्होंने जिले में खाद्य रूपांतरण बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रत्येक गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधि अनिवार्य रूप से संचालित करने तथा प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक गौठानों में गोमूत्र की खरीदी किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए।

कलेक्टर ने जिले के विभिन्न गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे गए गोबर से उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोबर विक्रय करने वाले पशुपालकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।

   कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में पैरादान करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। उन्होंने बाड़ी योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक बाड़ी विस्तार करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने जिले में लम्पी वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु पशुओं में किए जा रहे टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली।

कलेक्टर शर्मा ने जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो गौठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की स्थापना की समीक्षा की और ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना एवं मार्केटिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हेमंत ठाकुर, उप संचालक कृषि  एन.एल.पाण्डे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद