लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण व मरम्मत को लेकर लापरवाही बरत रहा है। लगभग 6 करोड़ की लागत से टेकापार से लोंडी तक करीब 5 किमी सड़क का कार्य आज तक अधूरा   बालोद बाईपास मार्ग का भी बुराहाल

लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण व मरम्मत को लेकर लापरवाही बरत रहा है। लगभग 6 करोड़ की लागत से टेकापार से लोंडी तक करीब 5 किमी सड़क का कार्य आज तक अधूरा   बालोद बाईपास मार्ग का भी बुराहाल
लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण व मरम्मत को लेकर लापरवाही बरत रहा है। लगभग 6 करोड़ की लागत से टेकापार से लोंडी तक करीब 5 किमी सड़क का कार्य आज तक अधूरा   बालोद बाईपास मार्ग का भी बुराहाल

 

 

लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण व मरम्मत को लेकर लापरवाही बरत रहा है। लगभग 6 करोड़ की लागत से टेकापार से लोंडी तक करीब 5 किमी सड़क का कार्य आज तक अधूरा   बालोद बाईपास मार्ग का भी बुराहाल

 

 

   बालोद :- लोक निर्माण विभाग सड़क निर्माण व मरम्मत को लेकर लापरवाही बरत रहा है। लगभग 6 करोड़ की लागत से टेकापार से लोंडी तक करीब 5 किमी सड़क का कार्य आज तक अधूरा है। वहीं ग्राम पड़कीभाट से पोंडी तक सड़क के गड्ढों में मरम्मत के नाम पर गिट्टी भरकर छोड़ दिया है।

राहगीर परेशान हैं। लोग गिट्टियों के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं। कब तक काम पूरा होगा, इसकी भी कोई ठोस जानकारी नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पोंडी व पड़कीभाट मार्ग की सही तरीके से मरम्मत व टेकापार से लोंडी तक सड़क निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की है।

 सड़क निर्माण में तीन माह पहले गिट्टी बिछाई, डामरीकरण नहीं

 टेकापार से लोंडी तक 5 किमी सड़क निर्माण 2021 से चल रहा है। तीन माह पहले मार्ग में गिट्टी बिछा दी गई। आगे का कार्य रुका हुआ है। नाली निर्माण का कार्य भी कराया गया, कुछ जगह कार्य बाकी है। कब तक डामरीकरण होगा, इसका जवाब विभाग के पास नहीं है। हालांकि जानकारी मिल रही है कि अभी डामर प्लांट शुरू नहीं हुआ है। सड़क निर्माण में डामरीकरण से पहले पूरी प्रक्रिया करने के बाद ही डामरीकरण किया जाएगा।

अब गिट्टी में गिरकर घायल हो रहे लोग

लोक निर्माण विभाग ने पड़कीभाट से पोंडी मार्ग के गड्ढों में गिट्टी भर दी है। विभाग ने पूरी सड़क में मरम्मत के नाम पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। कई बार इन गिट्टियों से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

देरी व लापरवाही अच्छी बात नहीं

ग्राम खैरवाही के गोवर्धन, श्रवण ने बताया कि सड़क का निर्माण लगभग डेढ़ साल से चल है। सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। सड़क निर्माण जल्द कराना चाहिए। डामरीकरण का कार्य जल्द पूरा कराना चाहिए।

 नए सिरे से सड़क बनाने की जरूरत 

ग्राम पोंडी सरपंच मुरलीधर भुआर्य व पोंडी निवासी शिव कुमार साहू ने बताया कि पड़कीभाट से पोंडी तक नए सिरे से सड़क निर्माण कराने की जरूरत है। यह सड़क अधिक खराब हो चुकी है। लगभग 15 साल पहले इस सड़क का डामरीकरण किया गया था। दस साल से डामर उखड़ गया है। इसकी सही तरीके से मरम्मत कराना चाहिए।

बालोद बाईपास फड़कीभाट मार्ग

बालोद बाईपास पड़कीभाट रोड पर धूलो का अंबार जर्जर होता मार्ग ठेकेदार की लापरवाही और विभाग की निरीक्षणता  को दर्शाता है

 टेकापार से लोंडी तक सड़क निर्माण चल रहा ।

लोक निर्माण विभाग के ईई एम प्रकाश ने कहा कि टेकापार से लोंडी तक सड़क निर्माण चल रहा है। डामरीकरण का कार्य क्यों रुका है, इसकी जानकारी लेता हूं। पड़कीभाट से लोंडी तक सड़क की मरम्मत करा रहे हैं। इस बारे में जानकारी लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट :-- अरुण उपाध्याय बालोद

               मो :- 9425572406