जिले में आज सुबह 10:25 बजे से एफएम रेडियो की गूंज सुनाई देने लगेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे दल्ली राजहरा एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअली शुभारंभ

जिले में आज सुबह 10:25 बजे से एफएम रेडियो की गूंज सुनाई देने लगेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे दल्ली राजहरा एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअली शुभारंभ
जिले में आज सुबह 10:25 बजे से एफएम रेडियो की गूंज सुनाई देने लगेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे दल्ली राजहरा एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअली शुभारंभ

 

जिले में आज सुबह 10:25 बजे से एफएम रेडियो की गूंज सुनाई देने लगेगी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे दल्ली राजहरा एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअली शुभारंभ

बालोद :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज 28 अप्रैल शुक्रवार को बालोद जिले के दल्ली राजहरा में संस्‍थापित 100 वॉट क्षमता वाले एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्‍यम से शुभारम्‍भ सुबह 10:25 बजे करेंगे ।

  यह दल्ली राजहरा से 100.1 मेगा हर्ट्ज पर सुनाई देने लगेगा। अधिकारियों ने बताया कि यह 15 किलोमीटर के रेंज तक सुना जा सकेगा।

  गौरतलब है कि देशभर में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफ.एम ट्रांसमीटर स्‍थापित गए हैं, जिसमें छत्‍तीसगढ़ के 02 एफ.एम. ट्रांसमीटर भी शामिल हैं । आकाशवाणी द्वारा इस अवसर पर सुबह 10:25 बजे से दल्‍लीराजहरा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के सांसद, विधायक सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे।

  इस केंद्र से दल्ली राजहरा व उसके आसपास के क्षेत्र में श्रोता गण विविध भारती सेवा के कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से रात 11:10 बजे तक सुन सकेंगे। इसे एफएम ट्रांजिस्टर तथा मोबाइल सेट पर 100.1 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी पर सुना जा सकेगा।

  देशभर में 91 नए एफ.एम. ट्रासंमीटर के प्रारम्‍भ होने से जिले के आसपास के 15 किलोमीटर क्षेत्र के श्रोता गण गण । एफ.एम. पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को आनंद उठा पाएंगे ।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 72406