CMO की लापरवाही के कारण पानी के लिए तरस रहे वार्ड वासी जिले के मुखिया के आदेश का भी नहीं हुआ कोई......

CMO की लापरवाही के कारण पानी के लिए तरस रहे वार्ड वासी जिले के मुखिया के आदेश का भी नहीं हुआ कोई......
CMO की लापरवाही के कारण पानी के लिए तरस रहे वार्ड वासी जिले के मुखिया के आदेश का भी नहीं हुआ कोई......
CMO की लापरवाही के कारण पानी के लिए तरस रहे वार्ड वासी जिले के मुखिया के आदेश का भी नहीं हुआ कोई......
CMO की लापरवाही के कारण पानी के लिए तरस रहे वार्ड वासी जिले के मुखिया के आदेश का भी नहीं हुआ कोई......

CMO की लापरवाही के कारण पानी के लिए तरस रहे वार्ड वासी जिले के मुखिया के आदेश का भी नहीं हुआ कोई......

कोंडागांव//CMO की लापरवाही के कारण पानी के लिए तरस रहे वार्ड वासी जिले के मुखिया के आदेश का भी नहीं हुआ कोई...... आपको बता दें भूपेश सरकार व मंत्री विधायक छोटी-छोटी समस्याओं का भी तत्काल निराकरण करने का अधिकारी कर्मचारी को आदेश दिया गया है उसके बावजूद भी कोंडागांव सीएमओ दिनेश डे की लापरवाही सामने आईं है कोंडागांव पानी की समस्या के लिए अस्पताल वार्ड वासियों ने जनदर्शन में हस्ताक्षर कर आवेदन दिया था जिस पर जन दर्शन अधिकारी कोंडागांव जिले के मुखिया कलेक्टर दीपक सोनी ने नगर पालिका कोंडागांव CMO रहे दिनेश डे को तत्काल समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया पर CMO की लापरवाही के कारण आज तक पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया जबकि कुछ ही महा बाद चुनाव होने वाला है

और सरकार छोटी सी छोटी समस्या का भी तत्काल समाधान कर रही है पर इन लापरवाही अधिकारी CMO दिनेश डे के कारण अस्पताल वार्ड वासी गर्मी के साथ-साथ अब भारी बरसात में भी पानी के लिए तरस रहे हैं जबकि इस वार्ड में भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय मांकू राम भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय मंगल राम भूतपूर्व मंत्री व अपेक्स बैंक के डायरेक्टर शंकरसोढ़ी भूतपूर्व मंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सु श्री लता उसेंडी का निवास भी इसी वार्ड में है जबकि घरों पर नल कनेक्शन नल जल योजना के तहत लिया गया है सन 2021 से नलों में पानी नहीं आने के बावजूद भी नगर पालिका के द्वारा नल जल का पैसा भी लिया जा रहा है वार्ड वासियों को मजबूरन टैंकर का पानी पीना पड़ रहा है वह दैनिक उपयोग के लिए टैंकर से पानी भरना पड़ता है लगभग या सिलसिला 2 वर्ष से चल रहा है जब भी नगरपालिका में शिकायत करते थे तो उनका कहना था कि बोर मैं पानी नहीं है नया बोर करना पड़ेगा पर जब वार्ड वासियों को पता चला कि बोर में पानी है लेकिन इनविटेशन होटल वालों को दो कनेक्शन दिया गया है जिससे वह बड़ी-बड़ी टंकी बनाकर पानी स्टोर करते हैं जिसके कारण वार्ड वासियों को पानी नहीं मिल पा रहा है और एक टंकी नजूल जगह पर बनाया गया है जिसकी शिकायत जन् दर्शन में पहुंच लिखित में वार्ड वासियों ने हस्ताक्षर कर कलेक्टर सर को दिया गया था कलेक्टर सर ने नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया था पर नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे के द्वारा लापरवाही किया जा रहा है जिसकी खामियां वार्ड वासीयो को भुगतना पड़ रहा हैं।

रिपोर्ट जितेंद्र गोलछा

       कोंडागांव