*जनसेवक क्रांति साहू द्वारा मदनपुर मोहरा में समाज प्रमुखों का सम्मान एवं नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में चश्मा और बुजुर्गों को स्ट्रीक शुल्क वितरण किया विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन*

*जनसेवक क्रांति साहू द्वारा मदनपुर मोहरा में समाज प्रमुखों का सम्मान एवं नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में चश्मा और बुजुर्गों को  स्ट्रीक शुल्क वितरण किया विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन*
*जनसेवक क्रांति साहू द्वारा मदनपुर मोहरा में समाज प्रमुखों का सम्मान एवं नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में चश्मा और बुजुर्गों को  स्ट्रीक शुल्क वितरण किया विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन*

*जनसेवक क्रांति साहू द्वारा मदनपुर मोहरा में समाज प्रमुखों का सम्मान एवं नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में चश्मा और बुजुर्गों को स्ट्रीक शुल्क वितरण किया विभिन्न स्थानों पर हुआ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन*

*संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के संचालक और जनसेवक क्रांति साहू के मदनपुर मोहरा में सभी समाज प्रमुखों का सम्मान एवं प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मान एवं नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पर उनके शुभचिंतकों के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।* *जनसेवक क्रांति साहू ने अपना जन्मदिन हमेशा की तरह लोगों के बीच सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाते हुए किया इस मौके पर आम जनताओं के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गये छोटे-छोटे बच्चों प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान, बुजुर्गों का सम्मान ,सभी समाज के पदाधिकारी का सम्मान, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, उनकी सुपुत्री डॉक्टर आकांक्षा साहू एवं सुपुत्र डॉक्टर यशस्वी साहू के द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाइयां चश्मा स्ट्रीक वॉकर निशुल्क प्रदान किया गया यह कार्यक्रम ग्राम मदनपुर में आयोजित हुआ।*

*शिक्षा विभाग परिवार के द्वारा खमतराई में शुभकामनाएं प्रेषित कर इस पल को यादगार बनाया गया।*

*उनकी जन्म स्थल ग्राम मोहरा में गुरुदेव वासु जी महाराज के साथ केक काटकर आशीर्वाद लिया साथ ही साहू समाज के भवन में युवाओं एवं महिलाओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रात्रि 9:00 बजे किया गया जिसके लिए उन्होंने सभी शुभचिंतकों का हृदय से आभार प्रदर्शन किया।*

*साथ ही अपने जन्मदिन के अवसर पर एक नया अभियान प्रारंभ किया आम जनों के घर-घर संपर्क कर उनकी समस्याओं को जानना और हल करने का समुचित प्रयास करना इस प्रकार दिन भर जनसेवक क्रांति साहू ने अपना जन्मदिन को लोगों की सेवा में अर्पित किया।।*

 

*जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उनमें:- माया,विभा,राधिका,हिमांशु, ज्योति,आभा पाण्डेय*

*निम्न लोंगो को स्टीक वितरण किया गया:- पुसउ राम,पुरषोत्तम,*

*शिकारीराम, भूखनलाल,गंगाराम केंवट निम्न लोगों को चश्मा वितरित किया गया:-मोहन लाल,रतन लाल,विश्वनाथ,शम्भू,गंगा बाई,जमुनादेवी,रामदयाल,शंकर,पुरषोत्तम, संपत बाई,रामकुमारी*

*इस मौके पर मुख्य रूप से दिलहरण साहू(जनपद सदस्य) विश्वनाथ साहू (सरपंच) राजेंद्र, रामकुमार, रमेश, वेदप्रसाद यादव,संतोष पात्रे आदि उपस्थित रहे।*