*ग्रामीणों के सुचना पर,थाना डोंगरगांव पुलिस ततत्काल पहुंचा घटना स्थल झुठा रिपोर्ट के आशंका मे अनावेदक ने किया विवाद,*

*ग्रामीणों के सुचना पर,थाना डोंगरगांव पुलिस  ततत्काल पहुंचा घटना स्थल झुठा रिपोर्ट के आशंका मे अनावेदक ने किया विवाद,*
*ग्रामीणों के सुचना पर,थाना डोंगरगांव पुलिस  ततत्काल पहुंचा घटना स्थल झुठा रिपोर्ट के आशंका मे अनावेदक ने किया विवाद,*

*ग्रामीणों के सुचना पर,थाना डोंगरगांव पुलिस ततत्काल पहुंचा घटना स्थल झुठा रिपोर्ट के आशंका मे अनावेदक ने किया विवाद,*

*इस्त. 151/107,116 जा.फौ. तैयार कर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनावेदक को किया न्यायायल पेश ।

* डोंगरगांव //पुलिस कप्तान राजनांदगांव अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,आईयुसीएडब्ल्यु RJN नेहा वर्मा, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे डोगरगांव पुलिस द्वारा जनसामान्य के शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लेते हुये ग्राम रूदगांव निवासी आवेदक के लिखित शिकायत मे जांच करते हुये अनावेदक का पुछताछ करने पर अनावेदक के द्वारा शिकायत के बात को लेकर आवेदक को ग्राम रूदगांव मे वाद विवाद कर करने लगा , जिसे समझाने पर नही माना, और और ही मारने पीटने के लिये उतारू हो गया , संज्ञेय अपराध घटित होने के पुर्ण संभावना होने पर गिर. के आलावा कोई अन्य विकल्प नही होने से आरोपी रामसाय पिता स्व. जयलाल सोनकर उम्र- 55 साल, पता- ग्राम रूदगांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव,छ.ग. को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ धारा 151/107,116 जा.फौ. का ईस्तगासा तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव के समक्ष शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिभुति राशि से प्रतिबंधित करने हेतु पेश किया गया है ।