अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बालोद शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी किये जा कई आयोजन निकाली गई प्रभात फेरी

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बालोद शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी किये जा कई आयोजन निकाली गई प्रभात फेरी
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बालोद शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी किये जा कई आयोजन निकाली गई प्रभात फेरी

 

  अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बालोद शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी किये जा कई आयोजन निकाली गईं प्रभात फेरी

 बालोद :-अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बालोद शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी कई आयोजन किए जा रहे हैं।

   आज यानी गुरुवार को बालोद के सर्व समाज व राम भक्तों द्वारा ढोलक मंजिरो की थाप पर श्री राम संकीर्तन करते हुए पूरे शहर में प्रभात फेरी निकाली गई।

  प्रभात फेरी में श्री राम जी के आदर्श व उनके जीवन पर भजन कीर्तन , जयकारा लगाते हुए पूरे शहर में प्रातः राममय भक्ति का वातावरण निर्मित हो रहा है तथा भक्ति में झूमते हुए श्री राम भक्त पूरे शहर में संगीतमय प्रभात फेरी में पूरे शहर के सभी वर्ग समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

  घर-घर जलाए जाएंगे दीप, मनाई जाएगी दिवाली 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हर घर में दीप जलाकर दीपावली मनाने की अपील की जा रही है।

  बालोद शहर के सभी घरों में भगवा रंग के आकर्षक लाइट लगाकर जगमग रोशनी की जा रही है।वही गंजपारा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रोजेक्ट के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

  मंदिरों की विशेष सजावट की गई बालोद शहर में प्रतिदिन सुबह हर मोहल्ले से भगवान श्री रामचंद्र जी का जयकारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसमें युवा, महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी शामिल हो रहे हैं।

  बालोद शहर के सभी मंदिरों को विशेष तौर पर सजाया गया है। पूरी लाइटिंग के साथ भगवान श्रीराम के नाम वाली लाइट लगाई गई है।

 प्रभात फेरी में संजय शर्मा , मधुकांत यदु,लालचंद (लालू)श्री श्रीमाल ,सुनील यादव,कादंबिनी यादव,पूजा जैन श्री श्री माल,तुलसी डोंगरे,पद्मनी साहू,ममता यदु,खिन्नी ठाकुर,किरण अग्रवाल, कलिंग यादव,सरिता,सुशिला नूनीवाल,सरोज श्रीवास,किरण सोनी,संता कौशिक,शंकुतला सोनी,स्वाति दुबे,चमेली ढीमर, आशा चंद्राकर,पुष्पा देशमुख,भारती बाड़े, कामनी चंद्राकर,आशा नूनीवाल,अनिता ठाकुर,कामनी यादव, पूर्णिमा यादव,इंदु साहू,मीनाक्षी सोनकर आदि अन्य महिलाएं शामिल रही।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406