CG पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय में कार्य करने वाले प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक छग संघ ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री (मप्र तथा छग शासन) वर्तमान विधायक 48 रायपुर ग्रामीण से मिलकर अपनी व्यथा सुनाकर सौंपा ज्ञापन...

CG पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय में कार्य करने वाले प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक  छग संघ ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री (मप्र तथा छग शासन) वर्तमान विधायक 48 रायपुर ग्रामीण से मिलकर अपनी व्यथा सुनाकर सौंपा ज्ञापन...
CG पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय में कार्य करने वाले प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक  छग संघ ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री (मप्र तथा छग शासन) वर्तमान विधायक 48 रायपुर ग्रामीण से मिलकर अपनी व्यथा सुनाकर सौंपा ज्ञापन...

CG पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय में कार्य करने वाले प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक छग संघ ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री (मप्र तथा छग शासन) वर्तमान विधायक 48 रायपुर ग्रामीण से मिलकर अपनी व्यथा सुनाकर सौंपा ज्ञापन...

RAIPUR CG// पशुधन विकास विभाग में कार्य आधारित मानदेय में कार्य करने वाले प्रशिक्षित कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक छग संघ ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री (मप्र तथा छग शासन) वर्तमान विधायक 48 रायपुर ग्रामीण विधानसभा सत्यनारायण शर्मा और जिला पंचायत सदस्य और जिला रायपुर के कृषि स्थायी समिति के सभापति राजूशर्मा(तिल्दा) से सौजन्य मुलाकात किया गया । संघ के प्रमुख जिला रायपुर से चंद्रशेखर सिंह राजपूत जिला मुंगेली से पुष्पकांत शर्मा जिला बालोद से विनोद कुमार देवांगन ने बताया कि आज हम सभी छग पशुधन विभाग का सभी प्रकार का कार्य कर रहे है जिनमे पशुओं में नस्ल सुधार बधियाकरन प्राथमिक उपचार टीकाकरण पशु शिविर पशु गणना टैगिंग कार्य पशुओं की देखभाल साथ ही गोठान में जाकर पशुओं की इलाज करते आ रहे है आज हम लोगो को जो कार्य आधारित मानदेय मिलता है वो भी एक साल से पाच साल लग जाता है और अपने परिवार का जीवकोपार्जन में तकलीफ आ रही है फील्ड में कार्य करते कई हमारे साथी का घायल होना यहां तक मृत भी हो गया है पर शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार का मदद भी नही मिलता है । हम लोग की मांग है कि कार्य आधारित मानदेय को बंद कराकर हमे एक निश्चित मानदेय राशि या कलेक्ट्रेट रेट पर हमे वेतन मान दिया जाय। इस पर सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि आप लोगो की जो मांग है उसे में मुख्यमंत्री के पास रखूंगा और जो भी उचित मांग है उसे पूरा करवाने के लिए आश्वासन दिया गया साथ ही हमारे जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा  ने भी कहा कि गौमाता की सेवा करने वाले हमारे इस कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता गोसेवक की उचित मांग को हमारे मुख्यमंत्री जरूर पहल करे । उक्त मुलाकात में भूषण देवांगन ताकेश्वर देवांगन श्रीराम साहू पुस्पेंद्र साहू घनस्याम पटेल इत्यादि लोग आज मुख्य रूप से आए थे ।