 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना पर बालोद शाहर में विभिन्न रैली जुलुस के सबंध में ली गई शांति समिति की बैठक।  रैली में बालोद शहर की रूट व्यवस्था, रैली व डी.जे. के सबंध में शांति पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिये ली गई बैठक।

 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना पर बालोद शाहर में विभिन्न रैली जुलुस के सबंध में ली गई शांति समिति की बैठक।   रैली में बालोद शहर की रूट व्यवस्था, रैली व डी.जे. के सबंध में शांति पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिये ली गई बैठक।
 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना पर बालोद शाहर में विभिन्न रैली जुलुस के सबंध में ली गई शांति समिति की बैठक।   रैली में बालोद शहर की रूट व्यवस्था, रैली व डी.जे. के सबंध में शांति पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिये ली गई बैठक।

 

 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना पर बालोद शाहर में विभिन्न रैली जुलुस के सबंध में ली गई शांति समिति की बैठक।

 रैली में बालोद शहर की रूट व्यवस्था, रैली व डी.जे. के सबंध में शांति पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिये ली गई बैठक।

 बालोद :- दिनांक 20/01/2024 को पुलिस अधीक्षक बालोद जिला बालोद एवं कलेक्ट्रर बालोद जिला बालोद के मंषा अनुरूप थाना बालोद परिसर में बालोद शहर की गणमान्य नागरिक, पाषर्द महिला/पुरूष की सामूहिक रूप से शांति समिति की बैठक लिया गया ।

               जिसमें दिनांक 22/01/2024 को बालोद शहर में आयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना के सबंध में सामूहिक रूप से निम्न निर्णय

लिया गया:- 01.उक्त दिनांक को जुलुस/रैली को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिये सर्व सहमती दी गई।

 02.उक्त दिनांक को सदर व अन्यत्र दुकानों को अपने दुकान के सामने किसी भी प्रकार से वाहन की पार्किग(दो पहिया व चारपहिया) न रखने की बात की गई जो सभी ने समती दी।

 03.रैली/जुलुस में माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुरूप डी.जे. बजाने का पालन करने का निर्देष प्राप्त हुआ है।

 04.अगामी बोर्ड परीक्षा(10वी$12 वी) को देखते हुऐ डी.जे.व धुमाल को रात्रि 10/00 बजे तक व मध्यम गति से बजाने हेतु सभी ने एक राय होकर सहमती दिये।

 05.रैली/जुलुस में किसी भी प्रकार से लाठी, डण्डा, तलवार व अन्य अस्त्र शस्त्र का प्रयोग नही करने हेतु सभी ने एक राय होकर सहमती दिये।

 06.रैली/जुलुस में निकालने वाले सभी झांसी को एक कतार से चलने व बीच में किसी भी एक दुसरे झांकी को क्रास नही करने हेतु सभी ने एक राय होकर सहमती दिये।

 .झांकी/रैली जय स्तम्भ चौंक से प्रराम्भ होकर, घड़ी चौंक, सदर मार्केट, हलधर चौंक, मघु चौंक होते हुऐ सम्पन्न किया जावेगा।

 उक्त शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेष ठाकुर, तहसीदार, दीपिका देहारी, रेष्मी पाण्डेय, मुकेष गजेन्द्र व गणमान्य नागरिक बालोद के उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406