जन-जन के बीच लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर

Mo:7089094826

जन-जन के बीच लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर
जन-जन के बीच लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर

जन-जन के बीच लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य: पुष्पेंद्र चन्द्राकर

बालोद। सभी राजनीतिक दलों में अपनी दमदारी पहचान बनाने के लिए अपना परिचय पूर्वजों के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी आदि का नाम लेकर अपना स्थान बनाते है लेकिन भाजपा समर्पित जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर बिना किसी पूर्वजों का पहचान बताकर अपने ही सक्रियता से पार्टी निष्ठा के प्रति निः स्वार्थ भाव से कार्य करने का परिणाम आज ग्राम रजोली निवासी पुष्पेंद्र चन्द्राकर अपने ग्राम पंचायत में निर्विवाद सरपंच का दायित्य निभाते हुए बालोद जिला पंचायत बनने से लेकर आज तक सक्रिय सदस्य के रूप में पहचान बनाने के साथ ही आमजनों की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए अपने ही प्रदेश सरकार से लेकर कांग्रेस सरकार तक बुलंद आवाज उठाते आ रहे है।

जिसका ताजा उदाहरण प्रदेश के पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा सरकार तुन्हर द्वार क्रियान्वयन के समय विकासखंड के ग्राम बेलोदी में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बधेल के सामने जमीन में बैठकर प्रदेश में व्याप्त चिटफंड कंपनियों द्वारा वसूले राशि की वापसी, किसानों द्वारा कई बैंकों से लिए गए कर्ज माफी करने का आवाज उठाने के साथ कई मुद्दों पर पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में अगवा होने के साथ ही अपने जिला पंचायत क्षेत्र के गाॅवों में आमजनों की मूलभत सुविाधाएं सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि आवष्यकतानुरूप निरंतर पूर्ति करते आ रहे है जिससे कारण इसके जिपं क्षेत्र के गाॅवों में विकास धरातल में दिख रहा है।

सभी के विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चन्द्राकर सरल, मृदभाशी व्यवहारिकता के साथ राह चलते सभी से निष्पक्ष मेल मुलाकात करते हुए आमजनों द्वारा बताए गए समस्या का त्वरित रूप से विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर हल करते है। बीते दिनों जिला मुख्यालय के सरयू प्रसाद स्टेडियम में मुख्यमंत्री विष्णु साय के साथ मंत्रीगणों के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किसान आदान सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में पुष्पेंद्र चन्द्राकर सहित अन्य जिला पंचायत सदस्यों का हुए अनादर को लेकर पुष्पेंद्र चन्द्राकर का कहना है कि मेरे मन में किसी के प्रति कोई आरोप नही है।

प्रदेश के मुखिया के आगमन पर कार्यक्रम का व्यवस्थित रूप से व्यवस्था के साथ संचालन भी करने चाहिए था लेकिन पार्टी परिपाटी मर्यादानुसार हम जैसे पार्टी हित में निरंतर सक्रियता रहने वालों के लिए भी समुचित सम्मान बनाए रखने की कोशिश करना चाहिए जिससे आमजनों के बीच पार्टी रीति-नीति भावना प्रगट हो सके।

बड़ी खबरों के लिए cgnewsplus24