गुरूर विकासखण्ड के छेड़िया और धनोरा गौठानों में किया गया पैरादान जनप्रतिनिधियों, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

गुरूर विकासखण्ड के छेड़िया और धनोरा गौठानों में किया गया पैरादान जनप्रतिनिधियों, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका
गुरूर विकासखण्ड के छेड़िया और धनोरा गौठानों में किया गया पैरादान जनप्रतिनिधियों, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

 

गुरूर विकासखण्ड के छेड़िया और धनोरा गौठानों में किया गया पैरादान जनप्रतिनिधियों, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

 

 

बालोद, :- जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम छेड़िया और धनोरा गौठानों में जनप्रतिनिधियों, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों के द्वारा समुचित मात्रा में पैरादान कर लोगों को गौठानों में पैरादान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजेन्द्र पडौति ने बताया कि आदर्श गौठान छेड़िया में गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भूवनेश्वर साहू ने 02 ट्रेक्टर पैरा तथा ग्रामीण हिरेन्द्र साहू एवं राजेन्द्र साहू ने 03-03 ट्रेक्टर पैरादान किया है।

इसी तरह धनोरा गौठान में  चंदन कौशल के द्वारा 03 ट्रेक्टर, परमानंद साहू एवं दाउलाल साहू के द्वारा 02-02 ट्रेक्टर पैरादान कर अन्य ग्रामीणों को भी पैरादान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इस कार्य में सरपंच ग्राम पंचायत छेड़िया श्रीमती जया साहू भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं है।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद