ठंड बढ़ रही है प्रबल हो सकती है कोरोना संक्रमण की संभावना न करे लापरवाही :- एसडीएम ऋषि केश तिवारी

ठंड बढ़ रही है प्रबल हो सकती है कोरोना संक्रमण की संभावना न करे लापरवाही :- एसडीएम ऋषि केश तिवारी
ठंड बढ़ रही है प्रबल हो सकती है कोरोना संक्रमण की संभावना न करे लापरवाही :- एसडीएम ऋषि केश तिवारी
ठंड बढ़ रही है प्रबल हो सकती है कोरोना संक्रमण की संभावना न करे लापरवाही :- एसडीएम ऋषि केश तिवारी
ठंड बढ़ रही है प्रबल हो सकती है कोरोना संक्रमण की संभावना न करे लापरवाही :- एसडीएम ऋषि केश तिवारी

ठंड बढ़ रही है प्रबल हो सकती है कोरोना संक्रमण की संभावना न करे लापरवाही :- एसडीएम ऋषि केश तिवारी

डौंडीलोहारा:-रविवार को ग्राम पंचायत कसही में कोरोना जांच शिविर लगाया गया । जिसमें ग्रामीणों ने विशेष जागरूकता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 115 लोगों ने एंटीजन टेस्ट व 80 लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुबह से पीपीई कीट पहन कर सुरक्षित तरीके से टेस्ट करना शुरू किये थे। एसडीएम ऋषिकेश तिवारी के दिशा निर्देश में गांव गांव में कोरोना जाँच शिविर लगाया जा रहा है। कई गांवों में कुछ विघ्न संतोसी लोगों के कारण कोरोना जांच में ड्यूटी करने वाली टीम को नोकझोक का सामना भी करना पड़ जाता है। एसडीएम ऋषि केश तिवारी ने कहा कि कोरोना जांच में ड्यूटी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों के साथ छीटाकशी या बहस करने वालों के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। सभी सहयोग करें। अब ठंड तेज पड़ना शुरू हो गया। इस ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना प्रबल हो सकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। सभी कोविड 19 के नियमों का पालन करें। बीएमओ व्ही के चौरका ने कहा कि कोरोना जांच शिविर सभी गांवों में लगाई जा रही है। कोरोना को हराने में जन जागरूकता आवश्यक है। एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा ने ग्राम पंचायत कसही के आम नागरिकों को सहयोग व जागरूकता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

आर के देवांगन

मो-7089094826