5 लाख कर्मचारियों को केंद्र के समान 34 फीसदी डीए का है इंतजार जानिए आगे ख़बर में

5 लाख कर्मचारियों को केंद्र के समान 34 फीसदी डीए का है इंतजार जानिए आगे ख़बर में
5 लाख कर्मचारियों को केंद्र के समान 34 फीसदी डीए का है इंतजार जानिए आगे ख़बर में

5 लाख कर्मचारियों को केंद्र के समान 34 फीसदी डीए का है इंतजार जानिए आगे ख़बर में 

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों ने डीए की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें केंद्र के समान 34% डीए दिया जाए. 

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का जून 2022 में 5% महंगाई भत्ता बढ़ा है. इसके बाद कर्मचारियों को ढाई हजार से सात-आठ हजार रुपए तक ज्यादा वेतन मिलेगा. इस बढ़ी दर के साथ छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 22 फीसदी हो गया है. जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 34% डीए मिलता है. यानी केंद्र से लगभग 12% डीए कम मिल रहा है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारी लामबंद होकर केंद्र के समान डीए बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे 

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि केंद्रीय कर्मियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार उन्हें केवल 22 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है. इस बीच आवश्यक वस्तुओं की महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है. उम्मीद के मुताबिक महंगाई भत्ता नहीं बढ़ने से लोगों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो रहा है. 

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों का डीए पहले 17% था. राज्य सरकार ने मई 2022 को 5% डीए बढ़ाया. उसके बाद यह डीए 22% हो गया. छत्तीसगढ़ वित्त विभाग के अनुसार बढ़ा हुआ वेतन जनवरी 2021 से प्रभावी होगा. इसके अलावा इन कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक का एरियर भी मिलेगा. जिसके लिए सरकारी खजाने से 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो:

7089094826

9302694826

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus