छात्रों को पढ़ाने के लिए इस शिक्षक ने ढूंढा नायाब तरीका, अब 'सिनेमा वाले बाबू' के नाम से हो गए प्रसिद्ध ..

छात्रों को पढ़ाने के लिए इस शिक्षक ने ढूंढा नायाब तरीका, अब 'सिनेमा वाले बाबू' के नाम से हो गए प्रसिद्ध ..

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पेशे से शिक्षक अशोक लोधी 'सिनेमा वाले बाबू' उपनाम से मशहूर हैं। दरअसल, वह अपनी मोटरसाइकिल पर टीवी और स्पीकर के साथ स्कूल के छात्रों के लिए 'मोहल्ला' कक्षाएं आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि यह छात्रों को आकर्षित करने का एक अच्छा तरीका है। 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देशभर के स्कूल बंद हैं और छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। एक छात्र ने बताया कि इस माध्यम से पढ़ना काफी मजेदार है। हम एक ही समय पर कार्टून देखते हैं और पढ़ाई करते हैं। 

 

लोधी द्वारा इस अनोखे प्रयास के लिए उन्हें 'सिनेमा वाले बाबू' बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि मैंने किसी भी अतिरिक्त लागत को वहन नहीं किया है, क्योंकि टीवी हमारे स्कूल से है और मैं वैसे भी कक्षाएं लेने के लिए कई स्थानों का दौरा करता हूं। स्थानीय प्रशासन ने भी मेरे इस कार्य के लिए मुझे प्रोत्साहित किया है।