पत्रकारों पर हमला और दुर्व्यवहार कदापि सहन नहीं किया जाएगा: कुंवर सिंह निषाद लवाकेरा मामले में दोषियों के विरूद्व होगी कठोर कार्रवाई ????

पत्रकारों पर हमला और दुर्व्यवहार कदापि सहन नहीं किया जाएगा: कुंवर सिंह निषाद लवाकेरा मामले में दोषियों के विरूद्व होगी कठोर कार्रवाई ????
पत्रकारों पर हमला और दुर्व्यवहार कदापि सहन नहीं किया जाएगा: कुंवर सिंह निषाद लवाकेरा मामले में दोषियों के विरूद्व होगी कठोर कार्रवाई ????

पत्रकारों पर हमला और दुर्व्यवहार कदापि सहन नहीं किया जाएगा: कुंवर सिंह निषाद लवाकेरा मामले में दोषियों के विरूद्व होगी कठोर कार्रवाई 

बालोद//छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने लवाकेरा के परिवहन विभाग के जांच बेरियर में पत्रकार संजीत यादव पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होनें कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिडिया की भूमिका चौथे स्तंभ की होती है। पत्रकार को अगर व्यवस्था में खामी की जानकारी मिलती है तो उस पर रिपोर्ट तैयार करना और जनता के बीच प्रसारित करना पत्रकारों का लोकतांत्रिक आधार है।

इस दौरान उसके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार करना,घोर निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटना को को कदापि सहन नहीं किया जाएगा। उन्होनें जोर देकर कहा कि पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्पष्ट कर चुके हैं पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द ही मूर्त रूप लेगा। इसकी ड्राफ्टींग के लिए गठित कमेटी काम में जुटी हुई है। 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो: 7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus