स्वच्छग्राहियों की मासिक समीक्षा बैठक अब स्वच्छाग्रहियों की सुविधा के लिए तथा कोविड 19 के नियमों का पालन करने स्वच्छ भारत मिशन

स्वच्छग्राहियों की मासिक समीक्षा बैठक अब  स्वच्छाग्रहियों की सुविधा के लिए तथा कोविड 19 के नियमों का पालन करने  स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छग्राहियों की मासिक समीक्षा बैठक अब  स्वच्छाग्रहियों की सुविधा के लिए तथा कोविड 19 के नियमों का पालन करने  स्वच्छ भारत मिशन

स्वच्छग्राहियों की मासिक समीक्षा बैठक अब स्वच्छाग्रहियों की सुविधा के लिए तथा कोविड 19 के नियमों का पालन करने स्वच्छ भारत मिशन

डौंडीलोहारा :- विकासखंड के स्वच्छग्राहियों की मासिक समीक्षा बैठक अब स्वच्छाग्रहियों की सुविधा के लिए तथा कोविड 19 के नियमों का पालन करने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा गाँव गाँव पहुंचकर स्वच्छा ग्राहियों को प्रोत्साहित करने लगातार विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर रहे हैं। गौतम सिन्हा ने विकास खंड की लगभग 2500 महिलाओं की कार्यों का प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे ग्राम पंचायत में समूह के माध्यम से स्वच्छता अभियान के साथ ही पर्यावरण सुधार की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने प्लास्टिक कैरी बैग व अल्पकालीन पीवीसी, क्लोरीन युक्त प्लास्टिक तथा खान पान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कार्य करने ,शादी-विवाह, नामकरण संस्कार, धार्मिक आयोजनों में मेहमानों को भोजन कराया जाता है लेकिन भोजन करने के बाद डिस्पोजल व प्लास्टिक से बने थाली का उपयोग कर खुले में फेंक देते है जिसके दुष्परिणाम के बारे में स्वच्छग्राहियों को विस्तार पूर्वक बताकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। खुले में पालीथिन कैरीबैग पड़ा रहता है जिसे गौवंश खाकर मौत के मुँह में समा जाते हैं। मानवीय गलती का शिकार बेजुबान गौवंशो को होना पड़ता है। प्लास्टिक एवं डिस्पोजल के कारण खेत खार में फसल ठीक से नहीं उग पाता है तथा जमीन अनुपजाऊ हो जाती है, गांवो की नालियां जाम हो जाती है जिससे गंदा पानी जाम हो जाता है जिसके दुष्परिणाम के बारे में विशेष चर्चा की जाती है । कलस्टर अध्यक्ष रमन बावरे व भावना मंडावी ने अपने समूह के द्वारा किये गए कार्यों को साझा करते हुए कहा कि हमारे समूह की बहने स्वच्छता अभियान के लिये कमर कस कर तैयार है । जिसका मार्गदर्शन करने संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा हमारे बीच पहुँच जाते है जिनके मार्गदर्शन में बेहतर कार्य योजना बना कर कार्य कर रहे हैं। नये वर्ष 2021 में विकास खंड के प्रत्येक गांव को साफ सुथरा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा ने कहा कि स्वच्छाग्राही समूह के महिलाएं पूरे जोश व उत्साह के साथ कार्य कर रहे है। हमारे द्वारा लगातार उनके कार्यो की मॉनिटरिंग की जाती है और समस्या आने पर उनका पूरा सहयोग किया जाता है। इसके साथ ही समय समय पर गांव में किन किन प्रकार की समस्या आ सकती हैं और उसका कैसे समाधान करना है जिसका भी प्रशिक्षण दिया गया है। सीईओ दीपक ठाकुर ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र में स्थित पर्यटन व धार्मिक स्थलों, तालाबों, बाज़ार, बस स्टैंड, शासकीय भवनों, चौपाल स्थलों में कूड़ा करकट व प्लास्टिक डिस्पोजल ना फैलाए इसका पूरा ध्यान रखा जाये एवं अपने ग्राम पंचायत के वातावरण को सौहाद्र पूर्ण बनाने अपनी भूमिका निभाए। तभी हमारा ग्राम पंचायत निर्मल व सुंदर बनेगा।कोविड-19 के कारण शिक्षण संस्थान स्कूलों में संचालित नहीं हो रहा है लेकिन गली मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा है जहां स्वच्छाग्रही समूह हैंडवॉश , साबुन और बाल्टी में पानी लेकर स्कूली बच्चों को हाथ धुलाने तथा स्वच्छता की जानकारी देने गली मोहल्ला क्लास में पहुंच रही है। स्वच्छा ग्राहियों के जुनून और मेहनत का असर अब गांवों में दिखने लगा है।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय

मो-7089094826/9425572406