BIG BRAKING बड़ी खबर जिले की दूसरी दर्दनाक घटना जो मानवता को शर्मनाक करती हुई देखिये वीडियो

BIG BRAKING   बड़ी खबर  जिले की दूसरी दर्दनाक घटना जो मानवता को शर्मनाक करती हुई  देखिये वीडियो
BIG BRAKING   बड़ी खबर  जिले की दूसरी दर्दनाक घटना जो मानवता को शर्मनाक करती हुई  देखिये वीडियो

BIG BRAKING /बड़ी खबर

जिले की दूसरी दर्दनाक घटना जो मानवता को शर्मनाक करती हुई पढ़िये और देखिये वीडियो में पूरी खबर 

बालोद// जिले के अतर्गत थाना अर्जुन्दा से महज 12 किलोमीटर की दुरी में बसा और दुर्ग जिले का अंतिम छोर ग्राम गोड़ेला के भांठा तालाब में 26 वर्षीय टामेश ठाकुर खुरसुल निवासी युवक का सर कटा लाश मिला । अर्जुन्दा तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम गोड़ेला के भाटा तालाब के अंदर 26 वर्षीय टामेश ठाकुर खुरसुल निवासी युवक का सर कटा लाश मिला युवक को पूरी तरह से धारदार हथियार से कई बार घात किया है।हमारी टीम  द्वारा गोडे़ला घटनास्थल पहुंचने एवं उनके पिताजी से चर्चा करने पर पता चला कि टामेश ठाकुर पिता शिवनंदन ठाकुर कल रात तक घर नहीं पहुंचा था किंतु परिवार वाले धोखे में रह गए क्योंकि टामेश ठाकुर को नशे की आदत थी इसी कारण से परिवार वाले नशे की हालत में कहीं होगा

यह सोच कर इसी प्रकार की जानकारी नहीं लिया किंतु सुबह जब किसी के माध्यम से जानकारी मिला की गोड़ेला भाटा तालाब में एक युवक की लाश पढ़ा हुआ मिला है ।तब वहां उस लाश के कपड़े से पता चला की यह लाश 26 वर्षीय युवक टामेश ठाकुर पिता शिवनंदन ठाकुर का है! तद्पश्चात तत्काल इस घटना की जानकारी थाना अर्जुंदा निरीक्षक कुमार गौरव साहू को दिया गया तड़के पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते के दिशा निर्देश में थाना अर्जुंदा निरीक्षक कुमार गौरव साहू, थाना गुंडरदेही निरीक्षक रोहित मालेकर FSL अधिकारी डॉ मोहन पटेल तथा डाग स्क्वायड से टिकेश्वर बारले तथा थाना अर्जुंदा उपनिरीक्षक बिरेंद्र सिंह नुरेशिया, सहायक उपनिरीक्षक पारख साहू एवं अर्जुंदा स्टाफ के कर्मचारी साथ ही दोनों गाँव के कोटवार और सरपंच गोड़ेला रामेश्वर ठाकुर ,खुरसुल सरपंच बृजलाल साहू एवं अन्य की मौजूदगी में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते ने बताया शव का निरीक्षण करने से साफ पता चल रहा है ये मर्डर ही है अभी पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और हमारी टीम द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट-अरुण उपाध्याय

मो-9425572406