मंहगाई भत्ता नहीं मिलने कर्मचारी हताश मंहगाई सबके लिए एक समान डी ऐ नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान

मंहगाई भत्ता नहीं मिलने कर्मचारी हताश   मंहगाई सबके लिए एक समान  डी ऐ नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान
मंहगाई भत्ता नहीं मिलने कर्मचारी हताश   मंहगाई सबके लिए एक समान  डी ऐ नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान

मंहगाई भत्ता नहीं मिलने कर्मचारी हताश मंहगाई सबके लिए एक समान डी ऐ नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान

लोकतंत्र के संवैधानिक महापर्व गणतंत्र दिवस पर मंहगाई भत्ता स्वीकार करने की मांग

डी ऐ की घोषणा नहीं होने पर 31 जनवरी से कालीपट्टी लगायेंगे

रायपुर//कम॔चारी प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर लोकतंत्र के संवैधानिक महापर्व गणतंत्र दिवस पर मंहगाई भत्ता स्वीकार करने की मांग की गई है । अटेरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि मंहगाई के दौर में प्रदेश के अधिकारी कम॔चारियों को केन्द्र एवं अन्य राज्यों से 14%मंहगाई भत्ता कम मिल रहा है, जबकि राज्य के स्थापना बजट से ही भारतीय सेवा के अधिकारी एवं विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को केन्द्र के समान डी ऐ लागू किया गया है,

देश में मंहगाई एक समान होने के उपरांत भी प्रदेश के अधिकारी कम॔चारियों को मंहगाई भत्ता से बंचित करना अनुचित है ।14% लंबित मंहगाई भत्ता नहीं दिये जाने के कारण कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी हो रही है प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया ,उपाध्यक्ष के.पी श्रीवास, गजाधर साहू, एच.वी.अंसारी , श्याम लाल साहू ,प्रांतीय सचिव श्रीमती मंजू ठाकुर ,वस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष ए.आर.जाटव, कोंडागाँव जिला अध्यक्ष आर.वी.सिंह, कांकेर जिला अध्यक्ष आर.के.सुमन, गरियाबंद जिला अध्यक्ष महेश कुमार पांडौरिया, रायपुर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, दुर्ग जिला अध्यक्ष रोहित सिंह भदौरिया, राजनांदगाँव जिला अध्यक्ष हरी सिंह राजोरिया, दिनेश कुमार शर्मा, श्रीमती दुलेश्री कुर्रे, आर.के.हिरवानी, एन.एस.डण्डोतिया, सुरेश सिंह जाटव, गोरे लाल रात्रे, रवि अनंत, एस.आर.जाटव, श्रीमातादीन सोलंकी आदि सभी पदाधिकारियों द्वारा लोकतंत्र के संवैधानिक महापर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के शुभ अवसर पर प्रदेश के लाखों अधिकारी कम॔चारियों को 14 % लंबित मंहगाई भत्ता स्वीकार करनेकी मांग की गई है ।

लोकतंत्र के संवैधानिक महापर्व गणतंत्र दिवस पर मंहगाई भत्ता स्वीकार नहीं किये जाने की स्थिति में प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी बिरोध स्वरूप दिनांक 31जनवरी से 31 मार्च तक काली पट्टी लगा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, इस संबंध में प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी संगठनों के प्रांतीय, जिला,संभागीय, एवं ब्लाक अध्यक्षों, संयोजकों से अपील की गई है कि कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए एक सूत्रीय मांग के लिए विरोध स्वरूप काली पट्टी लगा कर सहयोग प्रदान करें