10 अप्रैल को बालोद शहर में रामजन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे अमरकंटक के संत परमानन्द व छत्तीसगढ़ विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा *

10 अप्रैल को बालोद शहर में रामजन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे अमरकंटक के संत परमानन्द व छत्तीसगढ़ विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा *
10 अप्रैल को बालोद शहर में रामजन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे अमरकंटक के संत परमानन्द व छत्तीसगढ़ विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा *

*10 अप्रैल को बालोद शहर में रामजन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे अमरकंटक के संत परमानन्द व छत्तीसगढ़ विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा *

विभाग के सभी प्रमुख पदाधिकारी सहित बालोद जिला से आएँगे रामभक्त बजरंगी व मातृशक्ति की बहने 

बालोद :- बालोद जिला विश्व हिंदु परिषद के अगुवाई में बालोद शहर में इस बार बड़े व भव्य रामजन्मोत्सव आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी संगठन के दायित्त्ववान कार्यकर्ता कर रहे है। 10 अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर विहिप व बजरंग दल सहित मातृशक्ति व अन्य हिंदूवादी संगठनों के द्वारा शहर में जिला स्तरीय रामजन्मोत्सव कार्यक्रम में रामदरबार की झांकी,ढोल ताशा,व डीजे की संगीत के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक राउत नृत्य,आदिवासी नित्य,प्रसिद्ध गेड़ी नित्य, सहित अन्य संगीतमय आयोजन बालोद शहर में देखने को मिलेगा,संगठन के कार्यकर्ता इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए लगातार कार्ययोजना बना रहे है। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रो से रामसत्ता पार्टी,सेवा पार्टी,महिला मंडल समूहों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।जो शोभायात्रा का विशेष आकर्षण रहेगा बालोद जिले के दल्ली राजहरा,गुंडरदेही, अर्जुन्दा,डौण्डी लोहारा,डौण्डी,गुरुर,पिनकापार, रेवती नवागांव,कचांदुर,कोडेवा,बालोद ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रो से रामभक्त बजरंगियो का दल बाइक रैली के रूप में बालोद आएंगे। बालोद शहर को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा भगवामय करने की जोरशोर से तैयारी किया जा रहा है। भगवा झंडों व बैनरों से शहर के चौक को सजाने की तैयारी शुरू कर दिया गया है। विहिप के बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने सभी हिंदू संगठनों से आग्रह किया है कि इस रामजन्मोत्सव आयोजन में अधिक सर अधिक हिंदू धर्म समाज एकत्रित हो व कार्यक्रम में शामिल हो।

विशेष आकर्षण :- भव्य संगीतमय राम दरबार झांकी,, 12 बजे से हवन पूजन, 2 बजे अतिथि आगमन, रामभक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था,नगर में बाइक रैली,व शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा की शुरुआत व भव्य आतिशबाजी के साथ निकलेगी।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद