बालोद तांदुला नदी मुक्तिधाम के पास साफ सफाई में अकेले कुछ साथियों के साथ जुटे पूर्व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष

बालोद तांदुला नदी मुक्तिधाम के पास साफ सफाई में अकेले कुछ साथियों के साथ जुटे पूर्व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष
बालोद तांदुला नदी मुक्तिधाम के पास साफ सफाई में अकेले कुछ साथियों के साथ जुटे पूर्व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष

 

बालोद तांदुला नदी मुक्तिधाम के पास साफ सफाई में अकेले कुछ साथियों के साथ जुटे पूर्व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष

 

बालोद:- जल ही जीवन है ,यह चरितार्थ करते हुए बालोद जिले के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रहे कृष्णा दुबे अपने कुछ साथियों के साथ हर रोज तांदुला नदी मुक्ति धाम के पास नदी में विशाल रूप से फैले जल कुम्भी को साफ कर रहे हैं। जिससे नदी का मुहाना पूरी तरह साफ हो सके इसके लिये प्रयासरत है।

 

 

जलकुंभी को साफ करने के लिये कई बार स्वच्छता अभियान चलाया गया लेकिन कुछ समय तक साफ रहने के बाद फिर वैसे ही हो जाता है , इस जगह पर मुक्तिधाम के दूसरी ओर पुराने शिव मंदिर है जहां पर हर रोज लोग नदी में नहाकर पूजा करने जाते है, इस फैली गंदगी को देखकर भी किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता इस बार जड़ से उखाड़ कर साफ करने की कोशिश कर रहे हैं, कृष्णा दुबे , कुछ साल पहले इसी जगह मधुमख्खी के हमले से एक युवक नदी में जान बचाने कूदा था परंतु इन्ही जलकुंभी में फस कर उसकी जान चली गई थी, इस तरह की और अनहोनी न हो भविष्य में ये भी जरूरी है। नदी की जल का उपयोग हर लोग करते है और यह जीवन दायनी है , परन्तु साफ रखना हर रहवासी नागरिकों का कर्त्तव्य है। लेकिन प्रशासन को जगाने के लिये यह मुहिम छेड़ा गया है जो कि हर लोगो को सामने आना चाहिये। इस स्वछता अभियान में कृष्णा दुबे के साथ कुबेर निषाद, मंगल निषाद , गंगा निषाद लोग शामिल है।

रिपोर्ट :- अरूण उपाध्याय बालोद