कलेक्टर ने लगाया झाड़ू तो जिला पंचायत सीईओ ने धमेला से उठाया कचरा बेहतरीन पहल

कलेक्टर ने लगाया झाड़ू तो जिला पंचायत सीईओ ने धमेला से उठाया कचरा बेहतरीन पहल
कलेक्टर ने लगाया झाड़ू तो जिला पंचायत सीईओ ने धमेला से उठाया कचरा बेहतरीन पहल

कलेक्टर ने लगाया झाड़ू तो जिला पंचायत सीईओ ने धमेला से उठाया कचरा बेहतरीन पहल

बलौदाबाजार//स्वच्छता के प्रति संदेश देने एवं कार्यालयों को व्यवस्थित करनें के उद्देश्य से आज सुबह 8 से 10 बजे तक जिलें के समस्त शासकीय कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिले के 5 हजार 997 विभिन्न शासकीय संस्थाओं में 54 हजार 159 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से मिलकर एक साथ एक समय में विशेष साफ-सफाई की। साफ सफाई अभियान में गावों से लेकर जिला मुख्यालयों में स्थित विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे स्कूल,

कॉलेज,आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवन,छात्रावासों,पटवारी कार्यालय,पीडीएस दुकानें,सहकारी बैंक सहित अन्य समस्त विभागीय कार्यालय एवं उनके परिसरों की साफ सफाई केवल वहां के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा की गयी। रिकॉर्ड उपलब्धियों पर जिला प्रशासन ने एशिया, इंडिया एवं गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने को अपना दावा प्रस्तुत कर दिया है। यह दावा शासकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों में शासकीय कर्मचारियों के द्वारा एक साथ सफाई कैटगरी में दर्ज कराया गया है। इस मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह ने सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर में खुद झाड़ू उठाकर परिसर की साफ सफाई की।

रिपोर्ट- गोलू कैवर्त

बलौदाबाजार जिला ब्यूरो चीफ

मो- 7771067576