शा उच्चतर माध्यमिक शाला कोरर में 50 वे स्थापना दिवस को यादगार बनाने का कार्य शाला प्रबंधन समिति  ग्राम के मुखिया एवं गणमान्य नागरिकों ने भूतपूर्व शिक्षकों एवं छात्रों को एक मंच पर लाकर साझा कर समानित किया 

शा उच्चतर माध्यमिक शाला कोरर में 50 वे स्थापना दिवस को यादगार बनाने का कार्य शाला प्रबंधन समिति  ग्राम के मुखिया एवं गणमान्य नागरिकों ने भूतपूर्व शिक्षकों एवं छात्रों को एक मंच पर लाकर साझा कर समानित किया 
शा उच्चतर माध्यमिक शाला कोरर में 50 वे स्थापना दिवस को यादगार बनाने का कार्य शाला प्रबंधन समिति  ग्राम के मुखिया एवं गणमान्य नागरिकों ने भूतपूर्व शिक्षकों एवं छात्रों को एक मंच पर लाकर साझा कर समानित किया 

 

शा उच्चतर माध्यमिक शाला कोरर में 50 वे स्थापना दिवस को यादगार बनाने का कार्य शाला प्रबंधन समिति  ग्राम के मुखिया एवं गणमान्य नागरिकों ने भूतपूर्व शिक्षकों एवं छात्रों को एक मंच पर लाकर साझा कर समानित किया 

कोरर (भानुप्रतापपुर ) :- कांकेर एवं भानुप्रतापपुर के बीच बसा उ तहसील कोरर में क्षेत्र के सबसे पुराने शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर के 50वे स्थापना वर्ष को यादगार बनाने लिए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अकरम कुरैशी , सरपंच सौरभ ठाकुर एवं‌ शाला परिवार के संयुक्त प्रयास से विद्यालय के पूर्व छात्र जो वर्तमान में देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दे रहे अलग अलग क्षेत्र के लोगों को एक मंच पर लाने का साझा प्रयास किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक कंचन लता ठाकुर के नेतृत्व में शाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक, साहित्यिक , बौद्धिक एवं खेलकूद आयोजन हुआ । साथ ही विद्यालय स्तर पर बोर्ड की कक्षाओं में शाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान राजकुमार राठी के सौजन्य से प्रसस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं नगद पुरस्कार क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं दिया गया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में भारत भुषण सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश शासन, , राकेश ठाकुर पूर्व प्रंबधक भिलाई स्टील प्लांट रहे । साथ ही विद्यालय के पूर्व शिक्षक गुलाब राम लाटिया सेवानिवृत्त शिक्षक, हीरामन साहू से.नि.शिक्षक पूर्व छात्र प्रफुल्ल ठाकुर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ,डाक्टर रश्मि सिंह प्राचार्य शासकीय महार्षि वाल्मिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर ,बीरेश सिंह ठाकुर सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण, हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर,सतीश लाटिया जिला अध्यक्ष भाजपा कांकेर गौतम लुंकड़ पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, राजकुमार राठी व्यवसायी, सौरभ ठाकुर संरपच कोरर,अनिल यदु उपसरपंच कोकानपुर,अनुप सिंह राठौर, प्रदीप ठाकुर से.नि.शिक्षक , पूनम चंद जैन व्याख्याता,रामेश्वर जैन‌ व्याख्याता, देवेन्द्र दर्रो निरीक्षक पोलिस थाना औंधी,के जी यशवन्त राव राजस्व निरीक्षक बीजापुर,सुरज भान‌ ठाकुर पटवारी राजस्व, श्रीमती झरना ध्रुव पूर्व जनपद सदस्य,नेहा ठाकुर सिदार प्रधान अध्यापक,निहारीका ठाकुर,वर्षा ठाकुर शिक्षिका, सीता कुरैशी,रेणु श्रीवास्तव,मांडवी चौहान, टिकेश्वरी नेताम, आशा राजपूत, पल्लवी ठाकुर,आलिशा कुरैशी,नाजिस सिमरन,अशोक यादव सहायक नेत्र चिकित्सक, परमेश्वर पांडे ,राघवेन्द्र राजपूत, सतेंद्र कश्यप डिप्टी रेंजर,सोयब अहमद,चंदु शुक्ला, प्रशांत सिंहा , महेश पटेल , ग्रामीण चिकित्सा सहायक नवीन पांडे एवं गणेश सोनी सामाजिक कार्यकर्ता का सम्मान किया गया। साथ ही विद्यालय के 50 वर्षो का सफरनामा पुस्तक का विमोचन किया गया इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता अनुपम जोफर, राजेश शुक्ला, राजेंद्र नेताम,जनक राम कोमरा, नितिन ध्रुव, शिवेन्द्र सिन्हा,कंचन लता ठाकुर,भारती देवांगन, लिप्सा ठाकुर,हुमा पिस्दा,यामिनी मरकाम, गोदावरी मसियारे,प्रभा साहु मंच संचालन दुष्यंत सोनकर द्वारा आभार प्रदर्शन शिवराज टांडिया द्वारा किया गया।

रिपोर्ट   :- अरुण उपाध्याय