अवैध पशु तस्करी एवं पशु बाजार को रोकने के लिए हिन्द सेना ने दिया बालोद जिलाधीश को लिखा पत्र के माध्यम ज्ञापित आवेदन ,,

अवैध पशु तस्करी एवं पशु बाजार को रोकने के लिए हिन्द सेना ने दिया बालोद जिलाधीश को लिखा पत्र के माध्यम ज्ञापित आवेदन ,,
अवैध पशु तस्करी एवं पशु बाजार को रोकने के लिए हिन्द सेना ने दिया बालोद जिलाधीश को लिखा पत्र के माध्यम ज्ञापित आवेदन ,,

अवैध पशु तस्करी  ,एवं  पशु बाजार को रोकने के लिए हिन्द सेना ने दिया बालोद जिलाधीश को  लिखा पत्र के माध्यम ज्ञापित आवेदन ,,

हिन्द सेना प्रदेश संयोजक ने कहा कि पशुओं में तेजी से फैल रही लम्पी वायरस को पशुओँ की अवैध तस्करी एवं राज्यो के सीमाओं में प्रतिबंध लगाने से काफी हद तक रोका जा सकता है।

बालोद :- गाय भैसों की अवैध तस्करी को रोकने के लिये हर सम्भव प्रयास जारी है। जिसमे गौ सेवको एवं सामाजिक संगठनों ने मिल कर यह कदम उठाया है जिससे किसी भी तरह इस तस्करी को रोका जा सके।

हिन्द सेना के छ.ग. प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी ने बालोद जिलाधीश को ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया है कि गाय भैंस के अवैध तस्करी रोकने के लिये एक मुहिम छेड़ा है ।

जिस पर उन्होंने कहा कि मवेशियों में लम्पी बीमारी के चलते छत्तीसगढ़ में मवेशियों का बाजार सरकार द्वारा बंद कर दिये गए हैं। लेकिन आमगांव महाराष्ट्र से भैंस तस्करों द्वारा भैंसों को लाकर तस्करी कर रहे हैं। बगतरई. कलारतराई, बोरझरा, खपरी, डोंगीतराई, भानपुरी, माहुद, कोंगनी, मटिया, बगउद, करगाडीह आदि गांव में अवैध तस्करी का कार्य जोरों पर है।

जो कि राजनांदगाव होते हुए तिरगाझोला, खेरथा के रास्ते होकर बालोद जिले में लाकर तस्करी कर रहे हैं। जिसे गाडियों में भरकर बस्तर होते हुए उड़ीसा तस्करी किये जा रहे हैं।

      लिखित ज्ञापन में कहा कि ज़िलाधीश महोदय समाजसेवी संगठन हिन्द सेना से निवेदन करती है कि अवैध रूप से हो रही तस्करी पर रोक लगायी जाए और इस कार्य में लगे हुए तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ने का कष्ट करें।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद