*बेलतरा में सियासी उथलपुथल के मध्य सेवा की अग्रदूत डॉ. आकांक्षा की ऐंट्री*

*बेलतरा में सियासी उथलपुथल के मध्य सेवा की अग्रदूत डॉ. आकांक्षा की ऐंट्री*
*बेलतरा में सियासी उथलपुथल के मध्य सेवा की अग्रदूत डॉ. आकांक्षा की ऐंट्री*

*बेलतरा में सियासी उथलपुथल के मध्य सेवा की अग्रदूत डॉ. आकांक्षा की ऐंट्री*

बिलासपुर। भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के लगभग सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने दावेदारी पेश किया है,जहाँ एक अनार और सौ बिमार वाली स्थिति में सभी का इलाज संभव नहीं हो पाएगा ऐसे में सभी के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए क्षेत्र की बेटी, सेवा और सद्भावना की अग्रदूत, तेजतर्रार युवा नेत्री डॉ. आकांक्षा साहु को क्या कांग्रेस देगी विधानसभा चुनाव टिकट.? जी हाँ, सूत्रों की माने तो पीसीसी सहित कांग्रेस आलाकमान की सिरदर्द बन गई बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में फिर से हो रहे सर्वे में एक ऐसा नाम शामिल हो गया है जो सभी

 

दावेदारों के इरादों पर पानी फेरने वाला है क्योंकि बेलतरा क्षेत्र की जनता का कहना है कि विधायक जो भी रहा हो सभी ने सेवा के नाम पर सिर्फ ठगा ही है, वहीं किसी राजनैतिक पृष्ठभूमि से न होते हुए भी क्षेत्र के मोहरा गांव की निवासी डॉक्टर आकांक्षा साहु अपने पिता शिक्षाविद् व वरिष्ठ समाजसेवी क्रांति साहु व भाई डॉ. यशस्वी साहु के सहयोग से पूरे इमानदारी के साथ निरंतर वर्षों से उनका निःशुल्क व निःस्वार्थ सेवा कर रही है वह हो उनके बेलतरा क्षेत्र से अगली विधायक। वहीं कांग्रेस के पास डॉ. आकांक्षा साहु या उनके पिता वरिष्ठ समाजसेवी व शिक्षाविद् क्रांति साहु से बेहतर और दमदार चेहरा नहीं है जो आसानी से भाजपा के अभेद्य किला बेलतरा में कांग्रेस का विजय परचम लहरा सके। कौन है डॉ. आकांक्षा साहु- वनांचल सह आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य में निजी रूप से चिकित्सकों द्वारा निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा की परिकल्पना करना लगभग असंभव है वहाँ बेलतरा क्षेत्र के ग्राम मोहरा जैसे ग्रामीण परिवेश से आने वाली और शिक्षाविद् समाजसेवी दंपत्ति के घर जन्मी डॉ. आकांक्षा साहु जोकि स्त्री रोग विभाग, एम्स रायपुर में अध्ययनरत रहते हुए भी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर अपने अध्ययन के बाद बचे समय व अकादमिक अवकाश के दिनों को अपने निजी जीवन में न देकर छत्तीसगढ़ राज्य की ग्रामीण व पिछड़ी आबादी के प्रत्येक गांव में शिविर का आयोजन कर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देने में लगा रही हैं,वे अपने गृह क्षेत्र बेलतरा बिलासपुर के प्रत्येक गांव में बार-बार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा चुकी है। वहीं डॉ. आकांक्षा साहु से चिकित्सा परामर्श लेने आए मरीजों को वे निःशुल्क दवाई प्रदान करने के साथ-साथ जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क जांच उपरांत निःशुल्क श्रवणयंत्र, चश्मा, वृद्ध लोगों के चलने लिए स्टिक आदि प्रदान कर रही है। डॉ. आकांक्षा साहु द्वारा निजात कार्यक्रम के माध्यम से नशामुक्ति अभियान सहित युवाओं को कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम के माध्यम से उनके बेहतर भविष्य निर्माण में सहायता प्रदान किया जा रहा है। वहीं डॉ. आकांक्षा साहु द्वारा युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करवाने के उद्देश्य से रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम जैसे प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन की युवाओं को जानकारी देने सहित प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. आकांक्षा साहु द्वारा निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे जनसेवा से अब तक स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं तथा प्रदेश के सैकड़ों युवा व चिकित्सक, डॉ. आकांक्षा साहु से प्रेरित होकर निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र विकास में सहायक होने के संकल्प से अग्रसर हो रहे।