गैंगरेप के फरार आरोपी को पकड़ने में वैशाली नगर पुलिस को मिलीबड़ी सफलता

गैंगरेप के फरार आरोपी को पकड़ने में वैशाली नगर पुलिस को मिलीबड़ी सफलता
गैंगरेप के फरार आरोपी को पकड़ने में वैशाली नगर पुलिस को मिलीबड़ी सफलता

गैंगरेप के फरार आरोपी को पकड़ने में वैशाली नगर पुलिस को मिलीबड़ी सफलता आरोपी

घटना दिनांक से फरार होकर उड़िसा में छिप कर रह रहा था।

वैशाली नगर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी को उड़िसा से किया गिरफ्तार।

दुर्ग//मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.09.2023 को पीडिता ने थाना वैशाली नगर में आकर लिखित आवेदन दी कि यह रंधावा मैरिज गार्डन के बाजू विजय जायसवाल एवं अभ्यनी गुप्ता के निर्माणाधीन मकान में बने स्टोर रूम में अपने परिवार के साथ रहती हूं उसी निर्माणाधीन मकान में का काम करती है कि दिनांक 17.09.2023 को इसके पति अपने बच्चो के साथ नवा खवाई त्यौहार बनाने काटामाजी जिला बलांगिर उड़ीसा चले गए।

ठेकेदार के दिवाल में पानी तराई करना है बोलने पर पीड़िता घर में अकेले रुकी थी कि दिनांक 18.09.2023 के रात्रि करीबन 11:00 बजे के आसपास दो व्यक्ति स्टोर रूम जहाँ पीड़िता अकेले सोई थी।यहाँ घुसकर पीड़िता के साथ मुंह को दबाते हुए बारी-बारी से दुष्कर्म किये जाने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपक-207 / 2023 धारा 376 (प), 450, 506 भादवि का अपराध का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के निर्देशन में निरीक्षक प्रदीप शोरी थाना वैशाली नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के एक आरोपी शंकर जगत पिता गंगा जगत उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम खास बहार हरिजन पारा जिला नवापोरा उड़िसा हाल पता- म.न.- 6/8 शिव मंदिर के पास नेहरूनगर भिलाई को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया तथा प्रकरण के दूसरे फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी कि गिरफ्तार आरोपी के बताये अनुसार दुसरे आरोपी की उड़िसा फरार हो जाने की जानकारी होने पर निरीक्षक प्रदीप सोरी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस टीम उड़िसा के लिये रवाना किया गया।

जहाँ उड़िसा से फरार आरोपी जय सबर पिता लखीराम सबर उम्र 35 वर्ष साकिन रोकाल थाना बोडेन जिला नवापाडा उडिसा हाल पता जुनवानी रोड आनंद पुराना देशी भट्टी के सामने चौकी स्मृति नगर जिला दुर्ग को पकड़कर थाना वैशाली नगर लाया गया।

जिससे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर मेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप सोरी थाना वैशाली नगर, सउनि राजेश मणी सिंह, सउनि. सुरेश पाण्डेय, आरक्षक 761 दुर्गेश राजपुत, आरक्षक 622 हेमेन्द्र बंछोर, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघेल, आरक्षक 550 सुरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।