पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद में 81 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।      कुल 81 नग मोबाईल किमती 9,50000 रूपये ( नौ लाख पचास हजार ) लगभग।पूर्व मे भी बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज दिनांक तक कुल 695 नग गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है ।  

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद में 81 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।       कुल 81 नग मोबाईल किमती 9,50000 रूपये ( नौ लाख पचास हजार ) लगभग।पूर्व मे भी बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज दिनांक तक कुल 695 नग गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है ।   
पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद में 81 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।       कुल 81 नग मोबाईल किमती 9,50000 रूपये ( नौ लाख पचास हजार ) लगभग।पूर्व मे भी बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज दिनांक तक कुल 695 नग गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है ।   

 

    पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा पुलिस कार्यालय बालोद में 81 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।

     कुल 81 नग मोबाईल किमती 9,50000 रूपये ( नौ लाख पचास हजार ) लगभग पूर्व मे भी बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से आज दिनांक तक कुल 695 नग गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है ।

    वर्तमान में साइबरपोर्टल CEIR के माध्यम से बालोद पुलिस द्वारा गुम मोबाईल को ढूंढा जा रहा हैं। बालोद पुलिस के हाथो खोये मोबाईल पाकर प्रसन्न हुए लोग पुलिस विभाग का किया धन्यवाद ज्ञापित। 

     बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर, उप पुलिस अधीक्षक गीता वाधवानी, एसडीओपी बालोद प्रतीक चर्तुवेदी, उप पुलिस अधीक्षक बोनीफास एक्का, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण व सायबर सेल प्रभारी जोगेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में साइबर जागरूकता अभियान में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 81 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।

       सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबंध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल थाना चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था।

    जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी मोटो, सैमसंग, विवो, ओप्पो, रियलमी, इनफिनिक्स एन्ड्रायड मोबाईल फोन को ट्रेस कर दीगर राज्य मुंबई महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, कबीरधाम, धमतरी,मानपुर मोहला , से उसे रिकवर किया गया।

    जिसमें 81 नग मोबाईल हैण्डसेट को आज दिनांक 03.10.2023 को पुलिस कार्यालय सिवनी बालोद में सभी 81 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया।

    पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 614 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया जा चुका है।

    गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें।

     ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। और बालोद पुलिस के Facebook Page- Balod Police CG (https://www.facebook.com/profile.php?id=100084291996671) से जुड़ कर साइबर क्राईम जागरूकता अभियान में शामिल होकर स्वयं एंव दूसरो को भी साइबर ठगी व अपराध से बचने जागरूक करने अपील किया गया।

     साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेंद्र साहू, स उ नि  धरम भुआर्य,प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेंद्र, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन प्रसाद देवगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहारे, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे,आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक गुलजारी साहू, आरक्षक योगेश गेडाम , सहित सभी थानों की सराहनीय भूमिका रही।

 

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :- 94255 72406