*भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया अभिषेक सिंह ने*

*भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया अभिषेक सिंह ने*
*भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया अभिषेक सिंह ने*

 

*भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया अभिषेक सिंह ने*

  बालोद :-देश में 18वीं लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा कांकेर मे केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद ,डौंडी लोहार ,गुंण्डरदेही में सोमवार को राजनांदगांव के पूर्व सांसद एवं कांकेर लोकसभा चुनाव प्रभारी अभिषेक सिंह, कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, लोकसभा संयोजक भारत मटियारा, सहसंयोजक यज्ञ दत्त शर्मा, जिला सह प्रभारी भोजराज नाग, जिला अध्यक्ष पवन साहू ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू ,प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ,राकेश यादव, अभिषेक सिंह संहिता वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने चुनावी प्रबंधन के लिए विधानसभा स्तर पर कार्यालय का उद्घाटन किया चुनाव प्रभारी अभिषेक सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व ने 370 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है वही छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट हम प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर पुनः नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व एवं नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं केवल जितना हमारा लक्ष्य नहीं बल्कि 51% वोट शेयर के साथ प्रचंड बहुमत से जीत को संकल्पित होकर पार्टी का कार्यकर्ता आज से ही काम में जुट जाएं, 370 का लक्ष्य जनसंघ के हमारे नेता 1951 में कश्मीर को लेकर पीढ़ियों ने अनेकों बलिदान दिए हैं इसलिए संगठन ने यह लक्ष्य तय किया है अगले 2 माह प्रदेश द्वारा निर्धारित 24 बिंदुओं पर काम करना यही हमारा रामायण ,भागवत ,गीता, बाइबल, कुरान है संगठन द्वारा मतदान के दिन तक प्रतिदिन कार्यकर्ताओं को क्या-क्या करना है तय किया है हम सबको इसमें अपनी पूरी ताकत लगानी है मोदी जी ने 560 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं भाजपा का कमल फूल व्यक्ति चाहे कोई भी हो चुनाव की तैयारी बीजेपी ऐसी करने वाली है कि कांग्रेस को टेबल पर बैठने के लिए एजेंट भी नहीं मिलेगा जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय से लेकर बुथ स्तर तक के नेता भाजपा में जुड़ रहे हैं आने वाले समय में कांग्रेस कहीं नजर आने वाली नहीं है क्योंकि भाजपा के विचारधारा से जो लोग जुड़ जाते हैं वे भाजपा के हो जाते हैं क्योंकि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम पार्टी दूसरी हो होती है देश में मोदी जी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार काम कर रही है और केवल काम ही नहीं देश मे पुर्व सरकार की गलतीयो को सुधार कर देश को तेजी से विश्व पटल पर प्रथम स्थान पर लाने एवं हर वर्ग के लिए सुरक्षित भविष्य समृद्ध भारत का निर्माण कर रही है अभिषेक सिंह ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के विदिशा में लोकसभा चुनाव में उनके चुनाव प्रभारी रहे मूलचंद महेश्वरी का कार्यालय में पुष्प हार से सम्मान कर चरण छूकर आशीर्वाद लिए इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी ने अपने चित परिचित अंदाज में केंद्र सरकार की उपलब्धियो को रखा एवं मोदी के नेतृत्व में हो रहे ऐतिहासिक कार्यों को बताया कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार आम बात थी तू चल मैं आया की तर्ज पर लगातार मंत्रियों का घोटाले मैं जेल आना जाना लगा रहता था किंतु 10 वर्षों में मोदी सरकार के ऊपर एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे देश का कोई भी नागरिक भूख ना सोए आने वाले 5 वर्षों तक निशुल्क राशन, निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था सहित विकास के अनेकों सोपान तय किए हैं चुनाव संयोजक भारत मटियार ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी के संदर्भ में कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए बुथ स्तर पर प्रवास कर प्रत्येक बूथ में ग्रेडिंग करते हुए भाजपा के पक्ष में 10% वृद्धि का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया स्वागत भाषण देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी के जिले में एक एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित है यह चुनाव आने वाले 25 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करने देश की दशा और दिशा को तय करने वाली है देश विरोधी ताकतों को हराकर सुदृढ़ ,विकसित और सशक्त भारत के निर्माण के लिए भाजपा का एक-एक सिपाही प्रण प्राण से जुटने वाला है

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव एवं आभार प्रदर्शन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपा साहू ने किया।

  इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा वार राजेश ताम्रकार,लेखराम साहू,छगन देशमुख,देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू,नरेश यदु, त्रिलोकी साहू ,ठाकुर राम चंद्राकार, सुदेश सिंह ,मोहन जैन , सुशीला साहू, संध्या भारद्वाज ,शरद ठाकुर ,राजीव शर्मा ,नरेश साहू, संजय दुबे, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू ,कौशल साहू ,दुष्यंत सोनवानी, प्रणेश जैन, टिनेश्वर बघेल, रुपेश सिन्हा, मनीष झा, राकेश द्विवेदी, आदित्य पिपरे, तोमन साहू, जितेन्द्र साहू ,डिशोक जांगड़े ,अकबर तिगाला, लोकेश श्रीवास्तव ,कुलदीप कत्याल, देवेंद्र माहला, पुष्पेंद्र चंद्राकर, मोंटी यादव, होरीलाल रावटे, शीतल नायक, प्रेमलता साहू, कृतिका साहू, भिखि मसिया, रानू हेमंत सोनकर ,अबदुल ईब्राहिम,पायल सोनी ,प्राची लालवानी, दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन साहू, संतोष कौशिक, दारासिंह भैसार्य, सौरभ चोपड़ा ,थानसिंह मांडवी, , पवन सोनबरसा, विश्वास गुप्ता ,भुवन साहू , प्रमोद जैन ,नंदकिशोर शर्मा, इशा प्रकाश साहू ,यादराम साहू ,दुर्गानंद साहू ,अबरार सिद्दीकी ,राजू पटेल, कमल पानपालिया ,सत्तानंद साहू, संदीप साहू, टुकेश्वर पांडे ,विनोद गिरि गोस्वामी ,ऋषि सिंन्हा, गिरधर साहू, एकांत पवार, अजय बाफना, रिंकू अग्रवाल, कमल बजाज, दिनेश तापड़िया ,राजेंद्र साहू ,रौनक कत्याल, धीरूभाई पटेल ,हरिश्चंद्र साहू, संतोष जसूजा ,विमल रखेजा, गणेशाराम साव सहित सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

खबर खास :- अरुण उपाध्याय बालोद

मो नम्बर :-94255 72406