कौशल गजेन्द्र ने जरूरतमंदों के लिए किया 10वी बार रक्तदान..

कौशल गजेन्द्र ने जरूरतमंदों के लिए किया 10वी बार रक्तदान..

वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में वरिष्ठ स्वंय सेवक कौशल गजेन्द्र ने जरूरतमंदों के लिए किया 10वी बार रक्तदान

अर्जुन्दा:-  पूरे देश में इन दिनों कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई हैं। इस महामारी से बचने के लिए लोग सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वंय सेवक कौशल गजेन्द्र ने जरूरतमंद मरीजों के लिए अपना 10 AB+ रक्त समूह वी बार रक्तदान कर समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आ रहे हैं। कोरोना से जहां एक तरफ पूरी दुनिया व देश थमा हुआ है। ऐसे माहौल में  12 वर्ष की बच्ची बेबी संचिता होतचंदानी जिसे थैलेसीमिया की मरीज जो कि थैलेसीमिया सोसायटी रायपुर में एडमिट थी। उनकी जान बचाने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। रक्तदान को जनअभियान बनाने के उद्देश्य से युवा लगातर रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा कर रहे है। साथ ही कोरोना वायरस के समय जिला प्रशासन रायपुर के साथ कोरोना योद्धा बना कर मास्क वितरण ,सुरक्षा ,जागरूकता काम भी कर रहे हैं इसे पहले भी कौशल ने किशोरों में नशा का कारण व प्रभाव,स्वच्छता, बाल अधिकार व बाल अपराध, गरीबी उन्मूलन, कौशल विकास योजना यूनिसेफ, एड्स, डिजिटल इंडिया,बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ,महिला सशक्तिकरण,मतदान साक्षरता , शाला त्यागी, जैसे अनेक विषयो में सामूहिक  एवं व्यक्तिगत रूप से कार्य किया है। छात्र राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ टीम के सक्रिय स्वयंसेवक है जिन्हें 24 सितम्बर 2019 को मुख्यमंत्री के हाथ राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरुस्कृत किया गया है*

कौशल गजेंद्र ने बताया रक्तदान या अन्य कार्य कोई दिखावा नही होता य समाज के जागरूकता के दिया status, fb सोशल मीडियाआदि उपयोग करना चाहिए किसी को रक्त की आवश्यकता होती है तो पहले परिवार को प्राथमिकता फिर दोस्त अंतिम में न मिले तो रक्तदान समूह के पास आना चाहिए।