नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने धर दबोचा..

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने धर दबोचा..

रिपोर्टर जितेंद्र जैन

 स्थान कोंडागांव 79 7448 9473

 

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी को कोण्डागांव पुलिस ने धर दबोचा

दिव्यांग लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था आरोपी

लम्बे अरसे से लोगो के बना रहा था षिकार 

दिनांक 19.08.2020 को पुसावण्ड निवासी कुमारी लता मण्डावी पिता मुन्ना मण्डावी उम्र 21 वर्ष ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मोबाईल 9754174450, 8349495432 के  धारक द्वारा षिक्षा विभाग में विकलांग कोटा में चपरासी की नौकरी लगाने के लिये काल किया एवं अपने खाता में 10 हजार रूपये जमा करने के पष्चात नियुक्ति पत्र देने का झांसा दिया गया जिस पर प्रार्थिया द्वारा उसके खाता में पैसा जमा कराने के उपरांत आरोपी द्वारा उसे गुमराह किया जाने लगा। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय को देकर उनके निर्देषानुसार थाना कोण्डागांव में तत्काल अपराध क्रमांक 243/2020 धारा 420 पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्नत कुमार साहू के मार्गदर्षन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के नेतृत्व में थाना कोण्डागांव एवं सायबर सेल का संयुक्त टीम गठित कर आरोपी जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देषित किया गया । विवेचना के दौरान आरोपी के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं साक्ष्य एकत्र किया गया । एकत्र साक्ष्य एवं जानकारी के अनुसार ग्राम मुरकूची थाना भानपुरी निवासी कृष्ण कुमारी सेठिया पिता रामलाल सेठिया का नाम संज्ञान में आया। 

जिस पर आरोपी कृष्ण कुमार सेठिया पिता रामलाल सेठिया उम्र 28 वर्ष निवासी मुरकूची थाना भानपुरी जिला बस्तर को उसके घर में दबीष देकर पकड़ा गया तथा उसके निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सिम कार्ड बरामद किया । आरोपी कृष्ण कुमार सेठिया पूछताछ में उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया है तथा पूर्व में भी कई लोगो से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करना बताया है, जिसके संबंध में विवेचना किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार सेठिया को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चन्द्रा, उप निरीक्षक कैलाष केषरवानी, तथा सायबर सेल से लूमन सिंह भण्डारी एवं जितेन्द्र मरकाम का सराहनीय योगदान रहा है।