विश्व विद्यार्थी दिवस पर विज्ञान मॉडल व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजित
विश्व विद्यार्थी दिवस को मोहल्ला क्लास में विकासखण्ड गुंडरदेही के पूर्व माध्यमिक शाला चिचबोड के बच्चों ने डॉ कलाम को याद किया ।इस अवसर पर बच्चों के भीतर वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए उनके द्वारा स्वनिर्मित विज्ञान मॉडल व पोस्टर का प्रदर्शन भी किया गया।बच्चों ने मेरे सपनों के गांव विषय पर निबन्ध के माध्यम से अपने विचार अभिव्यक्त किये।जिसमे जितेश कुमार ,डोमेन्द्र कुमार,लखेश्वर,सनजीवदास,युवराज,यास्मी,तनुजा, विद्या,भूमिका आदि छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस दौरान मोहल्ला क्लास का संचालन करते शिक्षक द्रोणकुमार सार्वा व प्रधानपाठक सी एस निर्मलकर ने बच्चों को मार्गदर्शन व प्रोत्साहित करते रहे व कलाम जी के जीवनी से अवगत कराया।