हमे भी भवन दिलवा दो साहब :  किन्नरों ने डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खैरागढ़ मे सामाजिक भवन बनवाने की मांग की।

हमे भी भवन दिलवा दो साहब :  किन्नरों ने डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खैरागढ़ मे सामाजिक भवन बनवाने की मांग की।
हमे भी भवन दिलवा दो साहब :  किन्नरों ने डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खैरागढ़ मे सामाजिक भवन बनवाने की मांग की।

हमे भी भवन दिलवा दो साहब :  किन्नरों ने डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खैरागढ़ मे सामाजिक भवन बनवाने की मांग की। 

खैरागढ़// किन्नर समाज का एक अभिन्न हिस्सा है, आम लोगों की तरह इन्हें भी समाज मे जीने का अधिकार है. लेकिन हमेशा से किन्नर समाज में उपेक्षा का शिकार रहा है. बता दें कि गंडई के पास बिड़ोरा से किन्नर हमेशा खैरागढ़र-छुईखदान व गंडई में नाच गान कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. वही जब भी शहरों व गांवों में नाच गान के लिए इनकी टोली पहुंचती है तो लोग इनको अलग नगर से देखते हैं. और इन्हीं नजरों के कारण किन्नरों को समाज में उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है. 

बता दें कि खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अलावा और भी ब्लॉक मुख्यालयों में इनका दखल है. शहरो के हिसाब से बकायदा इनका एरिया बटा हुआ है. जहां यह सभी किन्नर अपनी टीम के साथ नाच गान कर अपना रोजी रोटी चलाते है. 

आज खैरागढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचकर बबली किन्नर के टीम ने डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खैरागढ़ मे अपने समाज के लिए भवन निर्माण की मांग की है. बता दें कि इन किन्नरों को विभिन्न कार्यक्रमो के आयोजन कराने के लिए भवन नही होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिस प्रकार से समाज मे अन्य समाज के लोगों के लिए भवन निर्माण किया गया है. ठीक उसी प्रकार से किन्नर समाज के लिए भी भवन निर्माण की मांग की है. ताकि आने वाले समय में यदि कुछ भी कार्यक्रम का आयोजन होता है तो वह आसानी से है सके। इस अवसर पर बबली किन्नर, जोया किन्नर, मीना किन्नर, दिव्या राव, आलिया सहित अन्य उपस्थित रहे.।

 

समाचार,विज्ञापन व सुझाव के लिए

 [email protected]

संपर्क

 मो: 7089094826

9302694826

9425572406

क्रमशः अगला खबर के लिए डाउनलोड करें गुगल एप

 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cg.newsplus