मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल पोल में चावल नही खरीदने का लगाया आरोप , केंद्र पर हर योजना में अड़चन पैदा करने का आरोप

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल पोल में चावल नही खरीदने का लगाया आरोप , केंद्र पर हर योजना में अड़चन पैदा करने का आरोप
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल पोल में चावल नही खरीदने का लगाया आरोप , केंद्र पर हर योजना में अड़चन पैदा करने का आरोप

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल पोल में चावल नही खरीदने का लगाया आरोप , केंद्र पर हर योजना में अड़चन पैदा करने का आरोप

जांजगीर//मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेंट्रल पोल में चावल नही खरीदने का लगाया आरोप , केंद्र पर हर योजना में अड़चन पैदा करने का आरोप , कांग्रेस के राम राज्य और भाजपा के राज में बताया अंतर , भाजपा के राम राज को बताया लोभ मोह वाला राम राज .. चांपा जिले में संत बाबा गुरु घासीदास की 264 वी जयंती समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पामगढ़ के कुटराबोड़ पहुंचे । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया , पीएचई मंत्री रुद्र गुरु , गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास , विधायक पामगढ़ इंदु बंजारे मौजूद रहे । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पामगढ़ पहुँच कर गुरुघासीदास बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम की पूजा अर्चना की और प्रदेश वाशियो के खुश हाली के लिए कामना की । बाबा गुरुघासी में मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया , बाबा ने सत्य , अहिँसा की सीख दी । सी एम ने कहा आज भेदभाव की वजह से समाज मे कुरुति और बुराई आ गई , सबका जाति एक है मानव जाति इस लिए किसी से घृणा नही करनी चाहिए , ईश्वर का अंश होने के नाते हमे एक दूसरे का सम्मान देना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा हमने 19 लाख किसान के 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया , 2500 रु क्विटल में धान खरीदा , क्योंकि किसान खुश तो सब खुश , हमने 80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा , दूसरे साल 83 लाख मीट्रिक टन और इस साल 90 लाख मीट्रिक टन से ऊपर धान खरीदी का लक्ष्य है । हमने जो कहा वो किया । जब तक किसान सम्पन्न नही होगा राज्य और देश तरक्की नही कर सकता । राजीव गांधी गांधी न्याय योजना में 10 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की । केंद्र सरकार पर हर काम में अडंगा लगाने का आरोप लगाया । धान खरीदी में बारदाना की समस्या को बताया कहा केंद्र से मांग के अनुरूप आबंटन नही मिल रहा । केंद्र सरकार से एफसीआई में चावल जमा करने की अनुमति नही दी जा रही है जबकि धान खरीदी पाराभ है । 60 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीदी करना है केंद्र को जिसकी अनुमति नही मिली है।

रिपोर्ट:-अजय यादव