शाला आने से पहले बच्चों के स्तर पहचान करना है एक बेहतरीन पहल आंगन में शिक्षा कार्यक्रम ....प्रतिभा त्रिपाठी

शाला आने से पहले बच्चों के स्तर पहचान करना है एक बेहतरीन पहल आंगन में शिक्षा कार्यक्रम ....प्रतिभा त्रिपाठी
शाला आने से पहले बच्चों के स्तर पहचान करना है एक बेहतरीन पहल आंगन में शिक्षा कार्यक्रम ....प्रतिभा त्रिपाठी
शाला आने से पहले बच्चों के स्तर पहचान करना है एक बेहतरीन पहल आंगन में शिक्षा कार्यक्रम ....प्रतिभा त्रिपाठी
शाला आने से पहले बच्चों के स्तर पहचान करना है एक बेहतरीन पहल आंगन में शिक्षा कार्यक्रम ....प्रतिभा त्रिपाठी
शाला आने से पहले बच्चों के स्तर पहचान करना है एक बेहतरीन पहल आंगन में शिक्षा कार्यक्रम ....प्रतिभा त्रिपाठी

शाला आने से पहले बच्चों के स्तर पहचान करना है एक बेहतरीन पहल आंगन में शिक्षा कार्यक्रम ....प्रतिभा त्रिपाठी

गोड़ेला//स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला के कक्षा पहली में आने वाले बच्चों के माताओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक शाला गोडेला के बच्चों के माताओं के उन्मुखीकरण हेतु अंगना शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को शाला में आने से पूर्व घर में भी माताओं द्वारा अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए जागरूक एवं बच्चों को तैयार करना है माताओं के उन्मुखीकरण से बच्चों के साले गतिविधि एवं बच्चों की स्तर की जानकारी पालक व शिक्षा को हो जिससे उसके उत्तर उत्तर विकास की योजना बनाई जा सके एवं बच्चों के उपयुक्त स्तर तक पहुंचा जा सके। इस कार्यक्रम के लिए। मिडिल स्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा संभाग स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्ति पश्चात इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत गोडेला में अंगना में शिक्षा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम  स्वप्रेरित  महिला  शिक्षीका  द्वारा  अंगना म शिक्षा  केकार्यक्रम र्किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल ० कार्यक्रम आयोजक श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ०शाला प्रबंधक समिति अध्यक्ष नीलेश साहू प्रधान पाठक मोतीलाल साहू (एवं समस्त शिक्षक ) कमल नारायण टंडन,,देवेंद्र साहू CAC मोहन्दीपाठ श्रीमती श्रद्धा वासनिक शांति रावत योगेश्वरी देवांगन कंचन कुर्रे संध्या बंजारे संतोष शर्मा पुष्पा चौधरी किरण पवार चन्द्र सेन नागवंशी टेक राम नायक संदीप कुमार गांगुली डोमन लाल ठाकुर मौजूद रहे।

आर के देवांगन/अरुण उपाध्याय मो-7089094826/9425572460