*राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर 'हमर मसनी मसना सेवा मंच' के सदस्यों ने किया रक्तदान*

*राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर 'हमर मसनी मसना सेवा मंच' के सदस्यों ने किया रक्तदान*
*राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर 'हमर मसनी मसना सेवा मंच' के सदस्यों ने किया रक्तदान*

*राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर 'हमर मसनी मसना सेवा मंच' के सदस्यों ने किया रक्तदान*

अजीत यादव ब्यूरो मो.9755116815 मुंगेली

लोरमी ग्रामवासियों के समग्र विकास व युवाओं को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने विभिन्न गतिविधियों को माध्यम बनाकर मसनी मसना के ग्रामीणों के लिए काम करने वाली नई गैर सरकारी संस्था हमर मसनी मसना सेवा मंच के सदस्यों ने आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर बिलासपुर जाकर जरूरतमंद को रक्तदान किया है।जीवन में नई सोच के साथ प्रथम बार रक्तदान करने वाले महेश्वर साहू व समय समय पर अनेकों बार रक्तदान कर चुके युवा अरुण साहू ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि रक्तदान इंसानियत को सहयोग का सबसे सशक्त माध्यम है।जरूरतमंद रोगी अथवा बीमार प्राणी की सेवा का को समर्पित यह कार्य सबको करना चाहिए,युवाओं को आगे आकर रक्तदान करने की सोच रखनी चाहिए।आज यह सबसे बड़ी आवश्यकता है।