अश्लीलता बर्दाश्त नही करेगा हिन्दू शक्ति सेवा संगठन होर्डिंग्स विज्ञापनो पर अश्लीलता फैलाने वाले पर हो कठोर कार्यवाही-बेहतरीन पहल

अश्लीलता बर्दाश्त नही करेगा हिन्दू शक्ति सेवा संगठन होर्डिंग्स विज्ञापनो पर अश्लीलता फैलाने वाले पर हो कठोर कार्यवाही-बेहतरीन पहल
अश्लीलता बर्दाश्त नही करेगा हिन्दू शक्ति सेवा संगठन होर्डिंग्स विज्ञापनो पर अश्लीलता फैलाने वाले पर हो कठोर कार्यवाही-बेहतरीन पहल

अश्लीलता बर्दाश्त नही करेगा हिन्दू शक्ति सेवा संगठन होर्डिंग्स विज्ञापनो पर अश्लीलता फैलाने वाले पर हो कठोर कार्यवाही-बेहतरीन पहल

हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा दुर्ग कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री व दुर्ग के कलेक्टर के नाम विज्ञप्ति सौंपा गया जिसमे विज्ञपनों के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही व कड़े नियम बनाने की बात कही । इस अवसर पर संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष डाली साहू ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि दुर्ग भिलाई में अनेक ऐसे होर्डिंग्स व फ्लेक्स लगे है जो माताएं बहनों का अपमान के साथ साथ समाज अश्लीलता फैलाने का काम करते है , कुछ ऐसे कपड़ा व्यवसायी भी है जो महिलाओं के अंतरवस्त्रो का बड़ा बड़ा फ्लेक्स लगा कर अपने दुकान के प्रचार के नाम पर अश्लीलता फैलाते है। डाली साहू ने कहा कि समाज मे ऐसे अनेक प्रकार उदाहरण देखने को मिलता है जो सभ्य समाज के लिये उचित नही होता जो अपमान करने वाला व अश्लीलता फैलाने वाला होता आज है। दुर्ग कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नाम विज्ञप्ति सौंप कर tv के विज्ञापन पर , होर्डिंग्स फ्लेक्स व अन्य तरीकों से अश्लीलता परोसने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कठोर कानून की मांग की गई है व साथ ही दुर्ग जिला कलेक्टर के नाम विज्ञप्ति दे कर दुर्ग भिलाई में लगे हुवे अश्लील होर्डिंग्स व फ्लैक्स को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई । वहीं दुर्गा शक्ति सेना की जिला अध्यक्ष केशरी देवांगन ने बताया कि ऐसे फ्लैक्स समाज मे एक अपवाद ही रहता है , सामानों की उपयोगिता हर घर मे होती है लेकिन हमारे संस्कृति और संस्कार हमे बहुत सी बातों को पर्दे में रखने का शिक्षा देती है लेकिन समाज के ही कुछ लोगो की वजह से महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता है ऐसे लोगो पर जल्द कार्यवाही हो। वही जिला उपाध्यक्ष मृगेश प्रसाद ने कहा कि शाशन प्रशासन को पहले ही इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए , विज्ञापनकर्ता व होर्डिंग्स कर्ता भी कंही न कंही ऐसे मामलों में दोषी होते है इन सब विषयो पर नियम बनने चाहिए व साथ ही इन सब पर कार्यवाही भी जरूरी होना चाहिए। मृगेश ने कहा कि आज जब हम अपने परिवार के साथ बाहर निकलते है तो ऐसे विज्ञपनों को देख कर शर्मिंदगी से सर झुकना पड़ जाता है व साथ ही समाज मे एक गलत संदेश भी जाता है और यह माताओं बहनों का अपमान भी है ।। विज्ञप्ति के दौरान संबोध पाण्डे , संतोष , भोलेश्वर सेन्द्रे , अनुराग यादव आदि उपस्थित थे।