अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया

अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया
अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया

 

अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया

 

   बालोद :-आज रक्षित केंद्र दिनांक 10.06.2022 को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया।

जिले में लॉ & ऑर्डर बलवा जैसे कंडीशंस निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है।

एएसपी प्रज्ञा मेश्राम द्वारा भविष्य में बलवा जैसे स्थिति निर्मित होने पर ऐसी परिस्थिति को सुचारू रूप से नियंत्रित करने हेतु जिला बल बालोद को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

     बलवा मॉकड्रिल के दौरान डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी बोनीफास एक्का, डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी एसएस मौर्य, रक्षित निरीक्षक एमएस नाग, यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी, व जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद