दीप पर्व में यातायात व्यवस्था इस प्रकार से है ... देखिए चारों दिशाओं से आने वालों के लिए पार्किंग स्थल एक नजर बालोद पुलिस,बेहतरीन पुलिस

दीप पर्व में यातायात व्यवस्था इस प्रकार से है ... देखिए चारों दिशाओं से आने वालों के लिए पार्किंग स्थल एक नजर बालोद पुलिस,बेहतरीन पुलिस
दीप पर्व में यातायात व्यवस्था इस प्रकार से है ... देखिए चारों दिशाओं से आने वालों के लिए पार्किंग स्थल एक नजर बालोद पुलिस,बेहतरीन पुलिस

दीप पर्व में यातायात व्यवस्था इस प्रकार से है ... देखिए चारों दिशाओं से आने वालों के लिए पार्किंग स्थल एक नजर बालोद पुलिस,बेहतरीन पुलिस

 दिपावली पर्व के मद्देनजर आज से 26तारीख तक सदर बाजार बालोद में सुबह 09.00 बजे रात्रि 11.00 बजे तक चारपहिया बड़ी वाहने एवं छोटी वाहनों पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

 बुधवारी बाजार आने वाले आम जनता के लिए पार्किंग स्थल कन्या शाला स्कूल, बजरंग अखाड़ा, बाल मंदिर स्कूल, पशू चिकित्सालय ऑफिस, जनपद पंचायत, पुराना नगर पालिका में वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है।

आम नागरिकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग करने एवं व्यपारीयों से अपने दुकानों के सामने पार्किंग के पर्याप्त स्थान रखने की अपील किया गया।

पुलिस कप्तान बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगड़े यातायात के मार्गदर्शन में एवं यातायात निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में अगामी दिपावली पर्व दिनांक 22.10.2022 से 26.10.2022 तक के मद्देनजर बालोद शहर अंदर दिनांक 20.10.2022 से 26.10.2022 तक शहर के मुख्य बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र घड़ी चौक, सदर बाजार, बुधवारी बाजार एवं मधुचौक में चारपहिया वाहनों के प्रवेश के समय प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक निषेध किया गया है।

बुधवारी बाजार आने वाले आम जनता के लिए मो.सा. पार्किंग स्थल कन्या शाला स्कूल, बजरंग अखाड़ा, बाल मंदिर स्कूल, पशू चिकित्सालय ऑफिस, जनपद पंचायत, पुराना नगर पालिका पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है। सदर बजार आने वाले सभी आम नगारिक अपने वाहन को घड़ी चौक के पास वन विभाग कार्यालय, पुलिस कॉलोनी, सी मार्ट में पार्किंग करेंगे।

कला केन्द्र की तरफ मिठाईयॉ खरीदने आने वाले सभी वाहन को बस स्टैण्ड बालोद में पार्किंग करेंगे। सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में फटाखा खरीदने आने वाले सभी आम नगारिक अपने वाहन को सी मार्ट में पार्किंग करेगे।

दल्ली चौक सहकारी बैंक में आने वाले सभी आम नगारिक अपने वाहन को सी मार्ट बालोद में पार्किंग करेंगे। प्रतिबंधित क्षेत्र में चारपहिया वाहन खड़ी करते पाएं जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

व्यपारीयों को दिनांक 20.10.2022 से 26.10.2022 तक प्रातः 09.00 से पुर्व एंव रात्रि 11.00 बजे के बाद सदर बाजार क्षेत्र में मालवाहक वाहनो से समानो के लोडिंग अनलोडिंग करने हेतु निर्देषित किया गया है। व्यापरियों से अनुरोध किया गया कि अपने दुकानों के सामने चारपहिया वाहनों की पार्किंग न करने दे एवं दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावे साथ ही एक कैमरा का फोकस रोड़ की तरफ करे ताकि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने की स्थिति में उपयोगी साबित हो सकें।

जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद आम नागरिकों से अपील किया गया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहनो की पार्किंग किया जाए एवं व्यपारियों/दुकानदारो के द्वारा अपने दुकानो, व्यवसाय के सामने अनाधिकृत रूप से सामान फैलाकर व्यवसाय नहीं करे एवं व्यपारियों/दुकानदारो को अपने दुकानो के सामने पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह रखने की हिदायत दी गयी।

सभी व्यपारी एवं आम जनता से अपील है कि दिपावली पर्व पर बाजार व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था बनाने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

नोटः- दीपावली पर्व पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु कन्या शाला स्कूल, बजरंग अखाड़ा, बाल मंदिर स्कूल, पशू चिकित्सालय ऑफिस, जनपद पंचायत, पुराना नगर पालिका, घड़ी चौक के पास वन विभाग कार्यालय, पुलिस कॉलोनी, सी मार्ट बस स्टैण्ड बालोद, में पार्किंग स्थल बनाया गया है।