ग्राम जुनवानी में न्याय के देवता शनिदेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई शोभायात्रा

ग्राम जुनवानी में न्याय के देवता शनिदेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई शोभायात्रा
ग्राम जुनवानी में न्याय के देवता शनिदेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई शोभायात्रा

 

ग्राम जुनवानी में न्याय के देवता शनिदेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई शोभायात्रा

 

  बालोद :- जिले के विकासखण्ड गुंडरदेही के ग्राम पंचायत जुनवानी में शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

इससे पूर्व गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंगलवार को ग्राम जुनवानी में पंडित द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शनि देव महाराज की मूर्ति स्थापना की गई तथा इस मौके पर हवन यज्ञ भी किया गया।

कार्यक्रम के समापन की बेला में अनुष्ठान में आहुति देने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेन्द्र साहू, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि सिकोसा सरपँच आरोप चंद्राकर, सूरज चंद्राकर उपस्थित रहे।

इस दौरान यज्ञ कुंड में अतिथियों ने आहुति देकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वीरेन्द्र साहू ने कहा कि भगवान शनिदेव न्याय के देवता हैं। गांव में किसी भी प्रकार का उत्सव होता है तो पूरा गांव उसे उत्साहपूर्वक मनाता है। इस शनि देव जी के मंदिर में पूजा पाठ का लाभ पूरे गांव को मिलेगा।

जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि गांवों में लगातार धार्मिक और आध्यात्मिक क्रियाकलापों का आयोजित होना अति आवश्यक है इससे गाँव में शांति व समरसता का भाव विकसित होता है। आजकल प्रायः देखने में आ रहा है कि धर्मान्तरण बड़े पैमाने पर गाँव गाँव में चल रहा है।

ईसाई मिशनरी प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों का धर्मांतरण कराने में लगी हुई है। यदि आपको ऐसी कोई विधर्मी गतिविधियों की जानकारी मिले तो उस पर तत्काल एक्शन लें जिससे हमारा समाज सुरक्षित हो।

कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में डोमन देशमुख ,सरपंच दनिया ,योगेश देशमुख सरपंच बिरेतरा ,ऋषि साहू ,लालवीर सिंग ,देवा सोनकर ,ललित कौशिक,अमरनाथ,अवध साहू, गैंद साहू, भागाराम साहू,कृष्ण कुमार कौशिक,आशाराम साहू, शत्रुघ्न पटेल,ओमकार ठाकुर, महेश साहू, देव साहू, मिथलेश साहू, रैन साहू, रेवा साहू, रामकुमार साहू, चन्द्रकुमार, लेमन साहू,अर्जुन निषाद,कुमारी बाई, अमरीका साहू, भगवती देशमुख, मंजू कौशिक,ममता कौशिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।

रिपोर्ट :- अरुण उपाध्याय बालोद