*थाना सिटी कोतवाली बालोद पुलिस ने शुरू की नशा मुक्ति अभियान।* *ग्राम दरबारी नवागांव और जगन्नाथपुर में युवा नशा मुक्ति समिति की गठन किया जाकर समन्वय से हुई अवैध शराब की बिक्री बंद।* *थाना सिटी कोतवाली बालोद ने 5 दिवस में की 09 आबकारी एक्ट और 3 सटोरियों पर कार्यवाही और असमाजिक तत्वों पर 20 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*

*थाना सिटी कोतवाली बालोद पुलिस ने शुरू की नशा मुक्ति अभियान।*  *ग्राम दरबारी नवागांव और जगन्नाथपुर में युवा नशा मुक्ति समिति की गठन किया जाकर समन्वय से हुई अवैध शराब की बिक्री बंद।*  *थाना सिटी कोतवाली बालोद ने 5 दिवस में की 09 आबकारी एक्ट और 3 सटोरियों पर कार्यवाही और असमाजिक तत्वों पर 20 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*
*थाना सिटी कोतवाली बालोद पुलिस ने शुरू की नशा मुक्ति अभियान।*  *ग्राम दरबारी नवागांव और जगन्नाथपुर में युवा नशा मुक्ति समिति की गठन किया जाकर समन्वय से हुई अवैध शराब की बिक्री बंद।*  *थाना सिटी कोतवाली बालोद ने 5 दिवस में की 09 आबकारी एक्ट और 3 सटोरियों पर कार्यवाही और असमाजिक तत्वों पर 20 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*

 

*थाना सिटी कोतवाली बालोद पुलिस ने शुरू की नशा मुक्ति अभियान।*

*ग्राम दरबारी नवागांव और जगन्नाथपुर में युवा नशा मुक्ति समिति की गठन किया जाकर समन्वय से हुई अवैध शराब की बिक्री बंद।*

*थाना सिटी कोतवाली बालोद ने 5 दिवस में की 09 आबकारी एक्ट और 3 सटोरियों पर कार्यवाही और असमाजिक तत्वों पर 20 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।*

*दरबारी नवागांव और जगन्नाथपुर के युवाओं ने सतत पेट्रोलिंग कर अवैध शराब की बिक्री बंद करवाने के लिये दिया पुलिस को धन्यवाद।*

*थाना सिटी कोतवाली बालोद ने 5 दिवस में आबकारी एक्ट में कुल कुल 33.077 ब्लक लीटर कीमती 14800 बिक्री रकम 660 रू, 02 मो.सा. कीमती 32000 रू एवं 03 सट्टा में कुल रकम 6720 रू. जप्त*

              ----000------

बालोद :- पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव को सिटी कोतवाली बालोद के दरबारी नवागांव के ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में अवैध रूप से शराब बिक्री परिवहन व बिक्री को रोकने हेतु तथा शराब सेवन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में थाना बालोद क्षेत्र में लगातार आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी बालोद द्वारा युवाओं के मध्य जाकर ग्राम दरबारी नवागांवए जगन्नाथपुर एवं कालेज बालोद में युवा नशा मुक्ति समिति का गठन किया जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने और गांव में अवैध रूप से बिक रहे शराब को बंद करवाने में पुलिस की सहयोग करने की बात कही गई और युवाओं की समस्याएं सुनी गई युवाओं को पुलिस ने अपने नंबर भी बांटे तथा किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने हेतु समझाइश दी गई, ग्रामीणों और युवाओं ने पुलिस द्वारा की जा रही सतत पेट्रोलिंग तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने पुलिस को आभार भी ज्ञापित किया ज्ञात हो थाना बालोद पुलिस के 5 दिवस में 3 सटोरियों और 9 आबकारी एक्ट के तहत और 20 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है, थाना बालोद क्षेत्रांतर्गत में अवैध शराब ब्रिकी के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी, पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गुंडा फाईल खोलने की विभागीय कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है।

    आबकारी एक्ट कार्यवाही के तहत किये गये आरोपी का नाम पता :-

01.संजय बघेल पिता सुखरू राम उम्र 23 साल साकिन गंजपारा बालोद अप.क्र 351/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट जप्ती 50 नग देषी प्लेन कुल 9.000 ब्लक ली. कीमती 4000 रू एवं मो.सा. सी.जी. 24 एस 4238 कीमती 20,000 रू।

 02.कुलविदंर सिंह पिता लखवीर सिंह उम्र 26 साल पता छपरा थाना नग्गढ जिला अम्बाला हॉल ग्राम रानीतराई अप.क्र 352/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट जप्ती 30 नग देषी प्लेन कुल 5.400 ब्लक ली. कीमती 2400 रू

03. विक्रम ठाकुर पिता रोहित उम्र 19 साल साकिन कुंदरूपारा बालोद ठण्थलेन्द्र रावटे पिता श्रवण उम्र 19 साल साकिन कुंदरूपारा बालोद अप.क्र 356/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट जप्ती 34 नग देषी प्लेन कुल 6.120 ब्लक ली. कीमती 2720 रू एवं मो.सा. सी.जी 25 जी 8931 कीमती 20000 रू कुल जुमला रकम 22720 रू.

04.नासिर खान पिता स्व. मुजीब खान उम्र 19 साल साकिन वार्ड क्र 07 जवाहरपारा बालोद अप.क्र 357/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट जप्ती 01 नग देषी प्लेन बोतल, 07 अध्धी, 13 पौवा कुल 5.717 ब्लक ली. कीमती 2480 रू एवं मो.सा. सी.जी 24 के 9627 कीमती 12000 रू कुल जुमला रकम 14480 रू.

 05.आषुतोष साहू पिता खेमन लाल उम्र 19 साल ग्राम बिरेतरा थाना व जिला बालोद अप.क्र 355/23 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट जप्ती 20 नग देषी प्लेन कुल 3.600 ब्लक ली. कीमती 1600 रू एवं बिक्री रकम 160 रू कुल जुमला रकम कुल 1760 रू.।

06.जितेन्द्र यादव पिता बसंत लाल यादव उम्र 38 साल ग्राम नेवारीकला अप.क्र 350/23 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट जप्ती 14 नग देषी प्लेन कुल 3.240 ब्लक ली. कीमती 1600 रू एवं बिक्री रकम 500 रू कुल जुमला रकम कुल 2100 रू.।

 07.ओमकार खैरवार पिता प्यारे लाल उम्र 22 साल ग्राम सेम्हरकोना थाना व जिला बालोद अप.क्र 346/23 धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट

08.षिवकुमार निर्मलकर पिता घनष्याम उम्र 42 साल ग्राम पीपरछेड़ी थाना व जिला बालोद अप.क्र 346/23 धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट

09.भागीरती खैरवार पिता झाडू राम उम्र 35 साल ग्राम सेम्हरकोना थाना व जिला बालोद अप.क्र 346/23 धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट

    सट्टा एक्ट कार्यवाही के तहत किये गये आरोपी का नाम पता :- 

01.हुमन लाल भारतद्वाज पिता नोहर लाल उम्र 41 साल ग्राम बनगांव थाना व जिला बालोद के विरूद्व अपराध क्रमांक 344/23 धारा 6 छ.ग. जुआ जप्ती एक्ट नगदी रकम 1920 रू।

 02.रोहित कुमार पाडे़ पिता धरमुराम उम्र 45 साल ग्राम नेवारीकला थाना व जिला बालोद के विरूद्व अपराध क्रमांक 358/23 धारा 6 छ.ग. जुआ जप्ती एक्ट नगदी रकम 3600 रू।

  03.मेघनाथ मेश्राम पिता खम्हन लाल उम्र 40 साल ग्राम पोण्डी थाना व जिला बालोद के विरूद्व अपराध क्रमांक 359/23 धारा 6 छ.ग. जुआ जप्ती एक्ट नगदी रकम 1200 रू।

रिपोर्ट खास :- अरुण उपाध्याय बालोद मो नम्बर :- 94255 7246